बीमारी से निपटने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्राथमिकता : सीएम
जमशेदपुर : उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आह्वान किया है कि दो अक्तूबर 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को देश जरूर पूरा करेगा. राज्य सरकार ने दो अक्तूबर 2018 तक इस लक्ष्य को प्राप्त […]
जमशेदपुर : उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आह्वान किया है कि दो अक्तूबर 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को देश जरूर पूरा करेगा. राज्य सरकार ने दो अक्तूबर 2018 तक इस लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्णय लिया है. कुपोषण अौर जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देने की बात मुख्यमंत्री ने कही.
श्री दास ने कहा कि 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया, जिसके तहत राज्य के 252 गांवों में सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाअों का शत प्रतिशत आत्छादन सफलतापूर्वक किया गया. एक जून से 15 अगस्त तक राज्य के 6512 गांव में संतृप्त किया जायेगा. बैठक में टिनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डागा, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, लाफार्ज के एमके अग्रवाल, किलोल कमानी, विशाल अग्रवाल, बेली बोधनवाला, बेब्को के कृष्णा भालोटिया, लघु उद्योग भारती के रुपेश कतरियार, श्री जालान, उषा मािर्टन के प्रेसीडेंट डी मजूमदार व रवि श्रीवास्तव समेत उद्योग जगत के अनेक पदाधिकारी अौर प्रतिनिधि मौजूद थे.