बीमारी से निपटने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति प्राथमिकता : सीएम

जमशेदपुर : उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आह्वान किया है कि दो अक्तूबर 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को देश जरूर पूरा करेगा. राज्य सरकार ने दो अक्तूबर 2018 तक इस लक्ष्य को प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:16 AM

जमशेदपुर : उद्योग जगत के साथ सीएसआर की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देशवासियों को आह्वान किया है कि दो अक्तूबर 2019 तक महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उनके स्वच्छ भारत के सपने को देश जरूर पूरा करेगा. राज्य सरकार ने दो अक्तूबर 2018 तक इस लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्णय लिया है. कुपोषण अौर जल जनित बीमारियों से निपटने के लिए स्वच्छ पेयजल आपूर्ति को प्राथमिकता देने की बात मुख्यमंत्री ने कही.

श्री दास ने कहा कि 14 अप्रैल से पांच मई तक ग्राम स्वराज अभियान चलाया गया, जिसके तहत राज्य के 252 गांवों में सरकार की सात फ्लैगशिप योजनाअों का शत प्रतिशत आत्छादन सफलतापूर्वक किया गया. एक जून से 15 अगस्त तक राज्य के 6512 गांव में संतृप्त किया जायेगा. बैठक में टिनप्लेट कंपनी के एमडी तरुण डागा, जुस्को के एमडी आशीष माथुर, लाफार्ज के एमके अग्रवाल, किलोल कमानी, विशाल अग्रवाल, बेली बोधनवाला, बेब्को के कृष्णा भालोटिया, लघु उद्योग भारती के रुपेश कतरियार, श्री जालान, उषा मािर्टन के प्रेसीडेंट डी मजूमदार व रवि श्रीवास्तव समेत उद्योग जगत के अनेक पदाधिकारी अौर प्रतिनिधि मौजूद थे.

उद्योग जगत ने सीसीटीवी कैमरा अौर जल मीनार की घोषणा की. बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा विधि व्यवस्था संधारण के लिए सौ सीसीटीवी कैमरा लगाने, ग्रामीण क्षेत्र में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए जल मीनार की व्यवस्था करने तथा शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का आह्वान करने पर कई कंपनियों ने बैठक में ही मदद का वादा किया. टाटा मोटर्स के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उनकी कंपनी परिसर में पांच जून से प्लास्टिक अौर बोतल का इस्तेमाल बंद कर दिया गया है.
किसने क्या देने का वादा किया
टाटा मोटर्स : आसनबनी में जल मीनार अौर पांच सीसीटीवी कैमरा.
आइएसडब्ल्यूपी : कोवाली में जल मीनार.
टीएसपीडीएस : डुमरिया में जल मीनार.
बेली बोधन वाला : सीसीटीवी व जल मीनार के लिए तीन लाख.
जमुना अॉटो : एक सीसीटीवी कैमरा.
टिमकेन कंपनी : तीन सीसीटीवी कैमरा.
झारखंड होटल एसोसिएशन : एक सीसीटीवी कैमरा.
रिफ्लेक्ट इंडिया : एक लाख रुपये अौर एक सीसीटीवी कैमरा.
लघु उद्योग भारती : एक सीसीटीवी कैमरा.
आरएसवी इंजीनियरिंग : तीन लाख रुपये.
बेबको मोटर्स : एक लाख रुपये तथा शहरी क्षेत्र में पांच टंकी.
अक्षय स्टील : एक सीसीटीवी कैमरा.
जुस्को : चार स्थानों पर प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीन. हल्दीपोखर में जल मीनार बनाने तथा सीसीटीवी लगाने के लिए 10 लाख रुपये देने की घोषणा की.

Next Article

Exit mobile version