बाइक सवार दो युवकों का उत्पात आधा दर्जन वाहनों के शीशे फोड़े

जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी (चिड़िया पार्क के पास) में शनिवार की रात बाइक सवार दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने कॉलोनी में आधे दर्जन से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. क्षतिग्रस्त वाहनों में दो मिनी बस सहित चार से ज्यादा कारें शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2018 5:17 AM

जमशेदपुर : टेल्को कॉलोनी (चिड़िया पार्क के पास) में शनिवार की रात बाइक सवार दो युवकों ने जमकर उत्पात मचाया. युवकों ने कॉलोनी में आधे दर्जन से ज्यादा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.

क्षतिग्रस्त वाहनों में दो मिनी बस सहित चार से ज्यादा कारें शामिल हैं. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों युवक बाइक से फरार हो गये. घटना रात पौने 12 बजे के आस-पास घटी. थाने से आधा किलोमीटर की दूरी पर शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया, लेकिन रविवार शाम सात बजे तक पुलिस को जानकारी ही नहीं हुई. पुलिस ने कहा कि ऐसी कोई शिकायत अब तक थाने में नहीं आयी है. इधर, कॉलोनी के लोगों में घटना से दहशत व्याप्त है. एक साल पूर्व भी इसी तरह रात में शरारती तत्वों ने वाहनों को निशाना बनाया था.
विवेक सिंह की दो बसों का शीशा तोड़ा. उत्पाती युवकों ने क्रॉस रोड नंबर दो में खड़ी विवेक सिंह के साकची, टेल्को और राहरगोड़ा मार्ग पर चलने वाली दो बसों को निशाना बनाया गया. दोनों बसों (जेएच 05जी 0374, जेएच 05 एबी 9656) के आगे के शीशे को कोल्ड ड्रिक्स का बोतल फेंक कर तोड़ दिया.
स्विफ्ट डिजायर, आल्टो और नैनो को बनाया निशाना. टेल्को क्रॉस रोड नंबर एक, क्वार्टर नंबर 20 निवासी एलके दास के घर के आगे उनका स्विफ्ट डिजायर कार संख्या (जेएच 05 बीटी 3524) खड़ी थी. कार के आगे का शीशा शरारती तत्वों ने तोड़ दिया. वहीं क्रॉस रोड नंबर एक, क्वार्टर नंबर 15 के बाहर खड़ी नंदलाल सिंह की आल्टो को भी निशाना बनाया गया. इसके अलावा आजाद मार्केट में एक नैनो कार का भी शीशा तोड़ दिया.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
कॉलोनी के एक क्वार्टर में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हुई है. इसमें बाइक से दो युवक रिंग रोड से आते दिख रहे हैं. इसके बाद युवक बाइक की गति धीमी कर वाहन पर कोल्ड ड्रिक्स की बोतल से कार के शीशे की तरफ फेंकते दिख रहे हैं. दोनों युवकों की पहचान स्थानीय युवक के तौर पर हो रही है.

Next Article

Exit mobile version