तीन कैंप में अब तक 837 आवेदन जमा

जमशेदपुर : लीज बंदोबस्ती के अब तक बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन, बागुनहातु विधिक सहायता केंद्र अौर कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर चार भारतीय तरुण संघ में लगे कैंप में लीज बंदोबस्ती के 837 आवेदन जमा हुए हैं, जबकि लगभग चालीस हजार से ज्यादा घर तीनों क्षेत्र में हैं. 3 अप्रैल से बिरसानगर गुड़िया मैदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 4:46 AM

जमशेदपुर : लीज बंदोबस्ती के अब तक बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन, बागुनहातु विधिक सहायता केंद्र अौर कदमा शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर चार भारतीय तरुण संघ में लगे कैंप में लीज बंदोबस्ती के 837 आवेदन जमा हुए हैं, जबकि लगभग चालीस हजार से ज्यादा घर तीनों क्षेत्र में हैं. 3 अप्रैल से बिरसानगर गुड़िया मैदान में लगे कैंप मे 582 लोगों ने आवेदन जमा किये थे. 21 अप्रैल से लगे बागुनहातु कैंप में 127 आवेदन जमा हुए थे. शास्त्रीनगर तरुण संघ में लगे बंदोबस्ती कैंप में 128 आवेदन जमा हुए थे अौर कुछ लोगों ने कार्यालय में आवेदन जमा किया था. ईस्ट बंगाल कॉलोनी में शरणार्थियों के लिए लगे बंदोबस्ती कैंप में 193 आवेदन जमा हुए थे, जबकि पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी में घर की तुलना में कम आवेदन जमा हुए.

Next Article

Exit mobile version