पिकअप में सवार सभी महिलाएं सब्जी विक्रेता

जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत हलुदबनी मोड़ के पास तेज रफ्तार से टाटा की ओर आ रही पिकअप वैन (जेएच05बीटी-9406) अचानक से पलट गयी. दुर्घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गयी, वहीं सात महिलाएं जख्मी हो गयीं. मृतक मुखी मार्डी बोड़ाम के जोबा गांव की रहने वाली थी. मृत महिला के शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 4:48 AM

जमशेदपुर : बोड़ाम थानांतर्गत हलुदबनी मोड़ के पास तेज रफ्तार से टाटा की ओर आ रही पिकअप वैन (जेएच05बीटी-9406) अचानक से पलट गयी. दुर्घटना में वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गयी, वहीं सात महिलाएं जख्मी हो गयीं. मृतक मुखी मार्डी बोड़ाम के जोबा गांव की रहने वाली थी. मृत महिला के शव को पुलिस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं गंभीर रूप से जख्मी महिला फुलमनी हासंदा को एमजीएम अस्पताल के सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया गया है. इधर मांजो हांसदा, रूकमनी मुर्मू, हरेंद्र सिंह, गुरुमनी हांसदा, मुसरी टुड्डु, गुरुमनी टुडु, फूलमनी किस्कू व बासुरी सिंह को दुर्घटना में हल्की चोट आने के कारण इलाज के बाद घर भेज दिया गया. घटना सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे की है.

घटना के संबंध में घायल फूलमनी हांसदा ने बताया कि पिकअप वैन पर सवार होकर करीब 10 महिलाएं सब्जी बेचने के लिए जमशेदपुर आ रही थी. इसमें से ज्यादातर महिलाएं जोबा गांव की रहने वाली थीं. उसी दौरान हलुदबनी मोड़ के पास पिकअप वैन के चालक ने अपनी स्पीड कम किये बगैर ही गाड़ी को मोड़ दिया, जिस कारण से पिकअप वैन पलट गयी. उसके बाद राहगीरों ने इसकी सूचना बोड़ाम पुलिस को दी.

बोड़ाम पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी घायलों को अपनी जीप से एमजीएम अस्पताल लेकर आये, जहां एक महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर बोड़ाम थाना में वाहन चालक व वाहन के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं महिलाओं ने बताया कि घटना के बाद चालक फरार हो गया. गाड़ी को पुलिस जब्त कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version