अकेले देख अंडा राजू ने साथियों को बुलाया व मार दी गोली

जमशेदपुर : अंडा राजू ने बताया कि अभय को मारने की योजना नहीं थी. वह रविदास के नजदीक रहता था पर ग्रुपबाजी में नहीं था. हत्या के एक माह पूर्व अभय ने राजू को पीट दिया था. 22 मई को सुबह कागलनगर पेट्रोल पंप के पास अभय की बाइक इनोवा से टकरा गयी. इनोवा सवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 12, 2018 4:49 AM

जमशेदपुर : अंडा राजू ने बताया कि अभय को मारने की योजना नहीं थी. वह रविदास के नजदीक रहता था पर ग्रुपबाजी में नहीं था. हत्या के एक माह पूर्व अभय ने राजू को पीट दिया था. 22 मई को सुबह कागलनगर पेट्रोल पंप के पास अभय की बाइक इनोवा से टकरा गयी. इनोवा सवार युवक अभय की बाइक छीनकर ले गये. अभय को पैदल किसी की इंतजार करते हुए अंडा राजू ने देख लिया और अपने साथियों को फोन कर पेट्रोल पंप बुलाया. इसके बाद एक्टिवा और बाइक से साथी पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां मारकर अभय को घायल कर दिया. इलाज के दौरान उसकी 24 मई को टीएमएच में मौत हो गयी. पुलिस ने मामले में विकास सिंह हेते को कोलकाता से पकड़ा, जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया.

Next Article

Exit mobile version