जमशेदपुर : टाटा स्टील में कर्मचारियों का ट्रेनिंग मॉड्यूल बदला जायेगा. वर्तमान में इजी पीएम ट्रेनिंग का मॉड्यूल है, जिसको बदलकर सैप पीएम ट्रेनिंग मॉड्यूल लाया जायेगा, ताकि कंपनी की जरूरतों के अनुसार कर्मचारियों को ट्रेंड किया जाये और बेहतर मैनपावर तैयार किया जाये. यह बातें जॉब एंड ट्रेड टेस्ट स्पेशिफिकेशन कमेटी (इसको टीजेटीएस के नाम से भी जाना जाता है) की बैठक में तय हुआ. यह पहली संयुक्त कमेटी है,
जो गठन के तत्काल बाद इसकी पहली बैठक भी हो गयी और फैसले भी ले लिये गये. बैठक में टोटल क्वालिटी मैनेजमेंट (टीक्यूएम) और सेफ्टी से संबंधित मॉड्यूल को भी जोड़ने व इ-लर्निंग कोर्स चालू कराने पर सहमति बनी. वर्क्स जेनरल ऑफिस के अशोका हॉल में आयोजित बैठक में चीफ मैनुफैक्चरिंग व कमेटी के चेयरमैन देवाशीष दास, सहायक सचिव सह कमेटी के वाइस चेयरमैन नितेश राज, सचिव सह वरीय प्रबंधक ट्रेनिंग एसबी चौधरी, चीफ एलडी 2 अक्षय खुल्लर, चीफ ए टू एफ ब्लास्ट फर्नेस मंटू पात्रा, मंगल महतो, कुंदन कुमार सिन्हा, एमएस चंद्रशेखर शिवा, नरीन रंजन, आरके सिंह, प्रदीप कुमार सरकार, डी भानुजी, श्याम बाबू, संजीव कुमार पांडेय, अविनाश सिंह, शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.