जमशेदपुर : जुस्को बिजली बिल के साथ फ्यूल सरचार्ज की वसूली कर रही है. यह वसूली पिछले साल के फ्यूल व पावर परचेज प्राइस एडजस्टमेंट (एफपीपीए) चार्ज के रूप में की जा रही है. अतिरिक्त वसूली की जानकारी जुस्को की ओर से किसी उपभोक्ता काे पूर्व में नहीं दी गयी है. बिजली का जो बिल भेजा जा रहा है, उसमें यह दर्ज है कि कटौती का आदेश है. यह आदेश क्यों है, यह कब से लागू है इसकी कोई सूचना उपभोक्ताओं को नहीं दी गयी है.
हालांकि भेजे जा रहे बिल में एफपीपीए चार्ज के तहत घरेलू बिजली पर अतिरिक्त 13 पैसे प्रति यूनिट, कॉमर्शियल एलटी कनेक्शन पर 23 पैसे प्रति यूनिट, कॉमर्शियल एचटी पर 21 पैसे प्रति यूनिट जबकि डोमेस्टिक एचटी पर 15 पैसे पर यूनिट की दर से राशि की वसूली का जिक्र है. बताया जाता है कि मार्च माह से ही बिल के साथ ही बिजली का नया चार्ज जोड़ा जा रहा है.