जमशेदपुर : शहर के धातकीडीह में सोमवार को एक शराबी पिता अपने तीन बच्चों को स्कूल जाने से रोकने के लिए उन्हें बीच चौराहे पर पीटने लगा. यह देख स्थानीय लोगों ने शराबी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर उसे बिष्टुपुर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने शराबी को हिरासत में ले लिया और तीनों बच्चों को घर भिजवाया. बच्चों से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि शराबी पिता बच्चों से काम कराना चाहता है. वह रोज 50 रुपये शराब पीने के लिए मांगता है.
मामले में थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी. देर शाम थाने पहुंची शराबी की पत्नी उसे छुड़ाकर ले गयी. धातकीडीह टीएस फ्लैट के आउट हाउस में अपनी पत्नी फामिदा यास्मीन और सात बच्चों के साथ रहनेवाला रियाजुद्दीन कुछ काम नहीं करता. बड़ी बेटी आयशा (16) ने बताया कि वह, छोटी बहन आफरीन मां के साथ सुबह में घरों में काम करने जाती हैं. इसके बाद दिन के दो बजे से दोनों बहनें दो छोटे भाइयों फैजान और ऐजान के साथ डीबीएमएस लिलिपुट स्कूल पढ़ने जाती हैं. आयशा आठवीं में व आफरीन सातवीं में पढ़ती हैं. पिता उसे स्कूल जाने से मना करते हैं.
सोमवार को करीब ढाई बजे वह बैग लेकर स्कूल जा रही थी. इसी दौरान पिता ने मारपीट की और बैग नाली में फेंक दिया तथा स्कूल जाने से मना करते हुए कमरे में बंद कर दिया. छोटी बहन आफरीन ने जब कमरा बाहर से खोल दिया, तो पिता ने उसकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद वह (आयशा) गुस्से में धातकीडीह तालाब की ओर जाने लगी तो उसके साथ उसकी बहन और भाई भी जाने लगे. पीछे से पिता हाथ में डंडा लेकर दौड़ाते हुए आया और बीच सड़क पर पिटाई करने लगा. बच्चों को एक महिला व एक पुरुष ने बचाया. इसके बाद पुलिस को खबर की गयी.
धातकीडीह. शराबी पिता ने नाली में फेंका स्कूल बैग, लोगों ने पिटाई कर पुलिस को सौंपा
चार बच्चे स्कूल जाने निकले तो रोका, नहीं माने तो बड़ी बेटी को कमरे में बंद किया
छोटी बहन ने दरवाजा खोला तो सबकी पिटाई शुरू कर दी, लोगों ने बच्चों को बचाया
सात बच्चों का पिता नहीं भेजना चाहता बच्चों को स्कूल, बेटियां खुद काम कर करती हैं पढ़ाई
घर पर नहीं थी मां
घटना के वक्त बच्चों की मां यास्मीन परसुडीह मकदमपुर स्थित अपनी बहन के घर गयी थी. शाम को लौटी तो उसे घटना का पता चला. इधर थाने में उसका पति बार-बार गुहार लगा रहा था कि उसकी बीवी उसे बचायेगी. शाम को यास्मीन थाना पहुंची और पति को छुड़ाकर घर ले गयी.
छोटे बेटे का सिर फोड़ा था
आयशा ने बताया कि पिता ने स्कूल जाने पर उसके सबसे छोटे भाई ऐजान का सिर फोड़ दिया था. पिता ने स्कूल में जाकर भी हंगामा किया था. स्कूल की टीचर ने चेतावनी दी थी कि दोबारा ऐसा होने पर स्कूल से नाम काट देंगे.