पीएंडएम मॉल में पार्किंग शुल्क बंद करने का आदेश
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने जारी किया आदेश पीएंड हाइटेक के उपाध्यक्ष सुब्रोजित प्रकरासी व अन्य अधिकारियों ने अक्षेस के समक्ष रखा पक्ष जमशेदपुर : बिष्टुपुर पी एंड एम मॉल में गाड़ियों से पार्किंग शुल्क वसूली तुरंत रोकने का आदेश जमशेदपुर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने दिया है. यह आदेश सोमवार को पीएंड हाइटेक […]
जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने जारी किया आदेश
पीएंड हाइटेक के उपाध्यक्ष सुब्रोजित प्रकरासी व अन्य अधिकारियों ने अक्षेस के समक्ष रखा पक्ष
जमशेदपुर : बिष्टुपुर पी एंड एम मॉल में गाड़ियों से पार्किंग शुल्क वसूली तुरंत रोकने का आदेश जमशेदपुर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने दिया है. यह आदेश सोमवार को पीएंड हाइटेक के उपाध्यक्ष सुब्रोजित प्रकरासी व अन्य दो अधिकारी को दिया. गौरतलब है कि जमशेदपुर अक्षेस प्रशासन के द्वारा पीएंड एम मॉल में गाड़ियों की पार्किंग को अवैध घोषित करते हुए एक दिन पूर्व नोटिस जारी करने के आलोक में विशेष पदाधिकारी कार्यालय में उपाध्यक्ष समेत तीनों पदाधिकारी सोमवार को गाड़ियों के पार्किंग शुल्क पर अपना पक्ष रखने के लिए आये हुए थे. उपाध्यक्ष श्री प्रकरासी ने बताया कि जमशेदपुर समेत देश-विदेश तक में मॉल सह मल्टी प्लेक्स में गाड़ियों की पार्किंग ली जाती है.
इस पर विशेष पदाधिकारी ने नियम का हवाला देते हुए कहा कि पार्किंग शुल्क वसूलने का अधिकार केवल प्रशासन का है. निजी व्यक्ति या संस्थान के द्वारा गाड़ियों की वसूली अवैध है. उन्होंने कहा कि मॉल में गाड़ियों की पार्किंग शुल्क लेने की शिकायत, या अवैध वसूली करते पकड़े जाने पर सीधे कानूनी कार्रवाई की जायेगी. बैठक में पी एंड मॉल के पदाधिकारी ने पार्किंग शुल्क वसूली के पीछे प्रति वर्ग फीट में रख-रखाव को लेकर मोटी राशि खर्च करने की बात कही.