आशीष डे के घर पर फायरिंग में विनोद बरी
जमशेदपुर. श्री लेदर्स के मालिक आशीष डे के आवास पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी विनोद सिंह को एडीजे-9 की कोर्ट ने मंगलवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है. विनोद सिंह के अधिवक्ता एसएन सिंह ने बताया कि घटना 2008 की है. मामले में केस के अनुसंधानकर्त्ता, सिपाही और एएसआई […]
जमशेदपुर. श्री लेदर्स के मालिक आशीष डे के आवास पर फायरिंग करने के मामले में आरोपी विनोद सिंह को एडीजे-9 की कोर्ट ने मंगलवार को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया गया है.
विनोद सिंह के अधिवक्ता एसएन सिंह ने बताया कि घटना 2008 की है. मामले में केस के अनुसंधानकर्त्ता, सिपाही और एएसआई समेत कुल छह लोगों की गवाही करायी गयी. इसमें विनोद सिंह के खिलाफ कोई भी साक्ष्य नहीं मिला. इसके बाद कोर्ट ने विनोद सिंह को बरी कर दिया. मामले में मुख्य आरोपी अखिलेश सिंह, अमलेश सिंह, बंटी जायसवाल के खिलाफ अलग-अलग सुनवाई चल रही है.