157 आवेदकों को राशि जमा करने का नोटिस

लीज बंदोबस्ती जमशेदपुर. बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में तीन अप्रैल से लगे लीज बंदोबस्ती कैंप तथा उसके बाद बागुनहातु एवं शास्त्रीनगर में लगे कैंप में लीज बंदोबस्ती के लिए कुल 855 आवेदन आये हैं. इसमें से 157 लोगों की स्थल जांच, मापी कार्य पूरा करने के बाद अंचल कार्यालय से 157 आवेदकों को डिमांड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2018 5:36 AM
लीज बंदोबस्ती
जमशेदपुर. बिरसानगर गुड़िया मैदान सामुदायिक भवन में तीन अप्रैल से लगे लीज बंदोबस्ती कैंप तथा उसके बाद बागुनहातु एवं शास्त्रीनगर में लगे कैंप में लीज बंदोबस्ती के लिए कुल 855 आवेदन आये हैं.
इसमें से 157 लोगों की स्थल जांच, मापी कार्य पूरा करने के बाद अंचल कार्यालय से 157 आवेदकों को डिमांड नोटिस भेज कर लीज बंदोबस्ती का पैसा भेजने को कहा गया है. इसमें से 157 के बंदोबस्ती का प्रस्ताव राज्य सरकार को जिला प्रशासन द्वारा भेज दिया गया है. रिफ्यूजी कॉलोनी में बंदोबस्ती के लिए लगे कैंप में 227 आवेदन अब तक जमा हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version