80 की जगह लगाया 60 एमएम का पेवर्स, अब बदला जा रहा
स्कूल प्रबंधन के विरोध के बाद हरकत में आया मानगो अक्षेस प्रशासन जमशेदपुर : मानगो डिमना स्थित प्राथमिक विद्यालय झारखंड बस्ती परिसर में 80 एमएम की जगह 60 एमएम साइज का पेवर्स ब्लॉक बिछा दिया गया है. विधायक निधि से हो रहे कार्य में गड़बड़ी की सूचना पर जमशेदपुर अक्षेस के इंजीनियर ने मौके पर […]
स्कूल प्रबंधन के विरोध के बाद हरकत में आया मानगो अक्षेस प्रशासन
जमशेदपुर : मानगो डिमना स्थित प्राथमिक विद्यालय झारखंड बस्ती परिसर में 80 एमएम की जगह 60 एमएम साइज का पेवर्स ब्लॉक बिछा दिया गया है. विधायक निधि से हो रहे कार्य में गड़बड़ी की सूचना पर जमशेदपुर अक्षेस के इंजीनियर ने मौके पर जाकर जांच की. शिकायत सही पाये जाने के बाद पेवर्स को बदलने का आदेश दिया गया. अब 80 एमएम का पेवर्स ब्लॉक यहां बिछाया जा रहा है. पूर्व से लगाये गये पेवर्स को उखाड़कर स्कूल के बरामदे में रख दिया गया है इससे बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने में परेशानी हो रही है.
मानगो प्राथमिक स्कूल में एजेंसी ने प्राक्कलन के मुताबिक 80 एमएम साइज का पेवर्स नहीं बिछाया गया था. उसे हटाकर मानक के अनुसार पेवर्स लगाने का आदेश दिया गया है.
रौशन रंजन, एइ, मानगो अक्षेस.