संगठन में मिलता है सभी काे बाेलने का माैका, अर्जुन मुंडा के बयान को सुझाव के रूप में लिया जायेगा
जमशेदपुर : काेल्हान के संगठन प्रभारी सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि संगठन की बैठकाें में सभी काे बाेलने का माैका मिलता है. संगठनहित की काफी बातें हाेती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री आैर उनके समकक्ष नेता माैजूद रहते हैं. ऐसे में यह कहना कि संगठन आैर सरकार में आपसी तालमेल का अभाव है, गलत […]
जमशेदपुर : काेल्हान के संगठन प्रभारी सह राज्यसभा सांसद समीर उरांव ने कहा कि संगठन की बैठकाें में सभी काे बाेलने का माैका मिलता है. संगठनहित की काफी बातें हाेती हैं, जिसमें मुख्यमंत्री आैर उनके समकक्ष नेता माैजूद रहते हैं. ऐसे में यह कहना कि संगठन आैर सरकार में आपसी तालमेल का अभाव है, गलत हाेगा.
अर्जुन मुंडा पार्टी के वरीय नेता हैं. वे खुद बैठकाें में माैजूद रहते हैं. बावजूद इसके उन्हाेंने यदि कुछ कहा है, ताे उन्हें सुझाव के रूप में लेंगे. जमशेदपुर में संगठन की बैठक में शनिवार काे शामिल हाेने के बाद सर्किट हाउस पहुंचे सांसद समीर उरांव ने बातचीत करते हुए कहा कि संगठन अपनी आधारभूत संरचनाआें काे मजबूत करने के लिए समय-समय पर कई कार्यक्रमाें का आयाेजन करता है. इसमें समीक्षा बैठक, प्रदेश कार्यसमिति की बैठकाें का भी आयाेजन किया जाता है.
पार्टी के संगठन के अंदर जाे बातें तय हाेती हैं, उन्हें जिला-बूथ स्तर तक उतारने का काम किया जाता है. प्रदेश कार्यसमिति में मिले दिशा-निर्देश के आधार पर ही बूथ स्तर की कमेटियाें काे मजबूत करने का काम किया जा रहा है. सांसद समीर उरांव ने यह भी कहा कि वे तीन-चार दिनाें से राउरकेला प्रवास पर थे, इसलिए उन्हाेंने नहीं पढ़ा की अर्जुन मुंडा ने क्या बयान दिया है, लेकिन उन्हाेंने यह जरूर कहा कि झामुमाे के पास काेई मुद्दा नहीं है, इसलिए उनकी पार्टी के वरीय नेता काे संगठन में शामिल कराने संबंधी बयान देकर अपने मानसिक दिवालियापन का परिचय दे रहे हैं. इस दाैरान वहां जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार व खादी बाेर्ड के सदस्य कुलवंत सिंह बंटी भी माैजूद थे.