आसमान से बरस रही है ‘आग’, मॉनसून अभी दूर
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दूसरी ओर मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक अभी कुछ दिन और शहर में मॉनसून नहीं आयेगा, बारिश के लिए इंतजार करना होगा. पिछले 24 घंटे में तापमान में 2.1 […]
जमशेदपुर : जमशेदपुर सहित आसपास के इलाकों में रविवार का दिन इस साल का सबसे गर्म दिन रहा. पारा 42.1 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. दूसरी ओर मौसम विभाग का पूर्वानुमान के मुताबिक अभी कुछ दिन और शहर में मॉनसून नहीं आयेगा, बारिश के लिए इंतजार करना होगा.
पिछले 24 घंटे में तापमान में 2.1 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के कारण रविवार को गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. सुबह दस बजे से ही तेज धूप के कारण लोग अलग-अलग तरीकों से खुद को बचाते नजर आये. न्यूनतम तापमान 29.7 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया. सामान्य के मुकाबले अधिकतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहा था.
शुक्रवार से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ है. शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रहा था.
मौसम विभाग की मानें तो मानसून के आगमन के लिए शहर को अगले कुछ दिनों तक और इंतजार करना होगा. विभाग की ओर से अनुमान लगाया गया है कि अगले कुछ दिनों तक मानसून की उम्मीद नहीं है. फिलहाल बारिश की संभावना कम दिख रही. हवा में आद्रता की मात्रा अधिकतम 44 फीसद व न्यूनतम 27 फीसद रहा.