बलात्कार पीड़िता सबर बच्ची को प्रसव केंद्र में रखने से परिजन परेशान

जमशेदपुर : बलात्कार की शिकार 11 वर्षीय सबर युवती को इलाज के लिए प्रसव केंद्र में रखा गया है. जिसके कारण उसके पिता पंचू सबर काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि बेटी को चार दिनों से प्रसव केंद्र में रखा गया है, वहां जाने नहीं दिया जाता है. अभी और कितना दिन रखा जायेगा, हमको […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2018 5:52 AM
जमशेदपुर : बलात्कार की शिकार 11 वर्षीय सबर युवती को इलाज के लिए प्रसव केंद्र में रखा गया है. जिसके कारण उसके पिता पंचू सबर काफी परेशान हैं. उन्होंने बताया कि बेटी को चार दिनों से प्रसव केंद्र में रखा गया है, वहां जाने नहीं दिया जाता है. अभी और कितना दिन रखा जायेगा, हमको नहीं पता है. हम बाहर बैठे इंतजार करते रहते हैं.
हम लोग मजदूरी कर परिवार चलाते हैं. अभी यहां रहने के कारण कुछ नहीं हो पा रहा है. काफी परेशानी हो रही है. वहीं इस संबंध में एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर एसएन झा ने बताया कि इसके लिए उपायुक्त व सिविल सर्जन द्वारा फोन किया गया था. उसके शरीर के अंदर जख्म है. सुरक्षा की दृष्टि से उसको प्रसव केंद्र के प्री लेबर रूम में रखा गया है. ताकि वह हमेशा डॉक्टर व नर्सों की निगरानी में रहे. अंदर से वह काफी डरी हुई है. जिसके कारण डॉक्टरों व नर्सों द्वारा समय-समय पर उसकी काउंसिलिंग भी की जा रही है. ताकि उसके डर को हटाया जा सके. उन्होंने बताया कि साथ में उसके पिता रहते हैं. महिला जरनल वार्ड में उसको नहीं रखा जा सकता है, क्योंकि महिला जरनल वार्ड में पुरुष को रहने की इजाजत नहीं है. इन सभी कारणों से उसको प्रसव केंद्र में रखा गया है. वहां कोई भी नहीं घुस सकता है. ज्ञात हो कि पीड़िता का परिवार चाकुलिया में रहता है. गुरुवार को पड़ोस में रहने वाले सुनील ने उसके साथ बलात्कार कर मारपीट की थी. पीड़िता के पिता के पहुंचने पर वह भाग गया. पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है.

Next Article

Exit mobile version