लू से एक और मौत अब तक पांच मरे

जमशेदपुर: शनिवार को सीतारामडेरा ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी रंजीत डे की लू लगने से मौत हो गयी. वे दोपहर में अपने घर से बाजार करने के लिए साकची आये थे. साकची टीना शेड के पास अचानक गिर कर बेहोश हो गये. वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 9:48 AM

जमशेदपुर: शनिवार को सीतारामडेरा ईस्ट बंगाल कॉलोनी निवासी रंजीत डे की लू लगने से मौत हो गयी. वे दोपहर में अपने घर से बाजार करने के लिए साकची आये थे.

साकची टीना शेड के पास अचानक गिर कर बेहोश हो गये. वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार लू लगने से उनकी मौत हुई है. अब तक शहर में लू लगने से पांच लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं दर्जनों का विभिन्न नर्सिग होम में इलाज हो रहा है.

बरतें सावधानी

घर से निकलने से पहले पानी जरूर पीयें. साथ में पानी की बोतल जरूर रखें

घर से अचानक धूप में न निकलें

बाहर निकलते समय सिर पर गमछा या टोपी जरूर रखें.

गरमी में बाहर का सामान खाने से बचें

गन्‍ने का जूस, ओआरएस का घोल पीना लाभदायक है

Next Article

Exit mobile version