profilePicture

लाफार्ज कर्मी की मौत, हंगामा

जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित लाफार्ज सीमेंट कंपनी में काम के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गयी. परिजनों ने नौकरी की मांग को लेकर टीएमएच में हंगामा किया और शव को उठने नहीं दिया. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2014 9:49 AM

जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित लाफार्ज सीमेंट कंपनी में काम के दौरान एक कर्मचारी की मौत हो गयी. परिजनों ने नौकरी की मांग को लेकर टीएमएच में हंगामा किया और शव को उठने नहीं दिया.

लाफार्ज सीमेंट कंपनी के मैकेनिकल विभाग में धातकीडीह निवासी मजरूल हक (57) काम कर रहे थे. अचानक उनकी हालत बिगड़ गयी. उनको तत्काल टेल्को अस्पताल ले जाया गया.

हालत बिगड़ता देख टीएमएच में रेफर कर दिया गया. टीएमएच आते-आते उनकी मौत हो चुकी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद परिजन टीएमएच पहुंचे. उनकी मांग थी कि तत्काल कंपनी प्रबंधन उनके बेटे को नौकरी और मुआवजा दे. जानकारी मिलने के बाद लाफार्ज वर्कर्स यूनियन के महासचिव विजय खान, लाफार्ज प्रबंधन से विजय दुबे, जीएल मरे समेत तमाम पदाधिकारी पहुंच गये. इन लोगों ने प्रारंभिक बातचीत की, जिसमें नौकरी के बजाय कर्मचारी का बेसिक डीए से लेकर तमाम सुविधा देने की मांग की. इसके बाद भी लोग नहीं माने. इस दौरान लोगों ने शव ले जाने से भी इनकार कर दिया. शव को टीएमएच के ही शीतगृह में रख दिया गया. देर रात तक फैसला नहीं लिया जा सका था.

यूनियन मृतक के परिवार के साथ : विजय

यूनियन के महासचिव विजय खान ने बताया कि यूनियन परिवार की के साथ है. इसको लेकर बातचीत चल रही है. मैनेजमेंट भी गंभीरतापूर्वक हमारी बातों को सुनेगा और हमारी मांगों को पूरा करेगा, ऐसी उम्मीद है.

Next Article

Exit mobile version