14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में अखिलेश सिंह पर हमला विफल

जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट परिसर में शनिवार को सजायाफ्ता अखिलेश सिंह पर फायरिंग की कोशिश करते एक अपराधी को उसके गुर्गो ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, वहीं दूसरे ने कोर्ट रूम में घुसकर अपनी जान बचायी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पिटाई में अधमरा युवक को टीएमएच में भरती कराया गया है. पुलिस […]

जमशेदपुर: जमशेदपुर कोर्ट परिसर में शनिवार को सजायाफ्ता अखिलेश सिंह पर फायरिंग की कोशिश करते एक अपराधी को उसके गुर्गो ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, वहीं दूसरे ने कोर्ट रूम में घुसकर अपनी जान बचायी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं पिटाई में अधमरा युवक को टीएमएच में भरती कराया गया है. पुलिस ने कोर्ट परिसर से ही एक संदिग्ध महिला और अखिलेश गुट के रिंकू समेत तीन को हिरासत में लिया है. सभी से पुलिस पूछताछ कर रही है. अखिलेश सिंह दो माह के पेरोल पर रहने के बाद शनिवार को कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था. घटना के बाद पुलिस ने अखिलेश को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट परिसर से बाहर निकाल कर घाघीडीह जेल भेज दिया. घटना के बाद कोर्ट परिसर में घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा. दोनों हमलावरों के पास से पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद किया है.

इधर टीएमएच में भरती युवक की पहचान गोलमुरी हिंदू लाइन निवासी सरबजीत सिंह के रूप में हुई है. कोर्ट में घुसकर अपनी जान बचानेवाले हमलावर का नाम हन्नी सिंह है. वह भी गोलमुरी हिंदू लाइन का रहनेवाला है. घायलों का इलाज एचडीयू में चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद तमाम पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारी कोर्ट पहुंचे.

बिना पुलिस या प्रशासन के मिलीभगत के कोर्ट में हमला ना हो सकेला , ई मामला के उच्चस्तरीय जांच होए के चाही.

अखिलेश सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें