युवक को किया गिरफ्तार
जमशेदपुर : परसुडीह के लोको कॉलोनी रेलवे शेड में प्रशिक्षण लेने वाले अभिषेक रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना महिला थाना की दारोगा संगीता देवी ने परसुडीह पुलिस की मदद से लोको शेड में छापेमारी की. बिहार पुलिस ने परसुडीह पुलिस को लिखित कार्रवाई की और फिर आरोपित को अपने साथ पटना ले […]
जमशेदपुर : परसुडीह के लोको कॉलोनी रेलवे शेड में प्रशिक्षण लेने वाले अभिषेक रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटना महिला थाना की दारोगा संगीता देवी ने परसुडीह पुलिस की मदद से लोको शेड में छापेमारी की. बिहार पुलिस ने परसुडीह पुलिस को लिखित कार्रवाई की और फिर आरोपित को अपने साथ पटना ले गयी. अभिषेक रंजन मूल रूप से बिहार के मसौढ़ी का रहने वाला है और पिछले चार माह से वह लोको शेड में ट्रेनिंग ले रहा था. अभिषेक के खिलाफ पटना महिला थाना में पीड़िता के बयान पर तीन मई को धोखाधड़ी व दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया गया था. अभिषेक और उसके गांव में रहने वाली युवती से शादी तय हुई थी.