दुष्कर्म का आरोपी व उसकी पत्नी गिरफ्तार
जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर पांच जेपी स्कूल के पास रहने वाली 15 वर्षीय लड़की के साथ मकान मालिक के दामाद द्वारा दुष्कर्म कर गर्भवती करने की घटना में पीड़िता के बयान पर उलीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने मामले में बंगाली बाबू और उसकी पत्नी बवरी सिंह […]
जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत शंकोसाई रोड नंबर पांच जेपी स्कूल के पास रहने वाली 15 वर्षीय लड़की के साथ मकान मालिक के दामाद द्वारा दुष्कर्म कर गर्भवती करने की घटना में पीड़िता के बयान पर उलीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है.
पीड़िता ने मामले में बंगाली बाबू और उसकी पत्नी बवरी सिंह को अारोपी बनाया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दर्ज मामले में पीड़िता ने बंगाली की पत्नी पर आरोप लगाया है कि जब उसके साथ वह दुष्कर्म करता था तो उसकी पत्नी भी उसे मना नहीं करती थी. वर्तमान में पीड़िता को सात माह का गर्भ है. डीएसपी कैलाश करमाली इसकी जांच कर रहे है.
इधर, मामले की जांच जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चंचल कुमारी अौर बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पुष्पा रानी तिर्की भी अपने स्तर से कर रही है. पुलिस पीड़िता को मंगलवार एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा. अस्पताल में दो घंटे तक पुलिस पीड़िता को लेकर भटकती रही, लेकिन चिकित्सकों की टीम गठित नहीं हो पाने के कारण उसकी मेडिकल जांच नहीं हो सकी. बुधवार को उसे दोबारा मेडिकल के लिए अस्पताल लाया जायेगा.
क्या है मामला
पीड़िता ने बताया कि वह अपनी मां के साथ शंकोसाई में किराये के घर में रहती है. घर में मकान मालिक का दामाद भी पत्नी के साथ रहता था. वह मकान मालिक के घर का काम कर दिया करती थी. टुसू पर्व के पहले दामाद ने उसके साथ दुष्कर्म किया. उसकी पत्नी भी उसका सहयोग करती थी. डराने-धमकाने के कारण उसने शिकायत पुलिस से नहीं की. गर्भवती होने के बाद पीड़िता की मां ने जानकारी अपने एक परिचित को दी और फिर मामला बाल संरक्षण कार्यालय पहुंचा.
