छपरा एक्सप्रेस में महिला का पर्स छीन ट्रेन से धकेला
जमशेदपुर : छपरा-टाटा एक्सप्रेस में परिजनों के शादी समारोह में शामिल होने जमशेदपुर के कीताडीह आ रही महिला यात्री का पर्स बरौनी स्टेशन के समीप बदमाशों ने छीन लिया. घटना सोमवार की रात लगभग तीन बजे बरौनी स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद घटी. विरोध करने पर वृद्ध महिला नीलिमा बेगम को उच्चकों ने […]
जमशेदपुर : छपरा-टाटा एक्सप्रेस में परिजनों के शादी समारोह में शामिल होने जमशेदपुर के कीताडीह आ रही महिला यात्री का पर्स बरौनी स्टेशन के समीप बदमाशों ने छीन लिया. घटना सोमवार की रात लगभग तीन बजे बरौनी स्टेशन से ट्रेन के खुलने के बाद घटी. विरोध करने पर वृद्ध महिला नीलिमा बेगम को उच्चकों ने ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. पर्स में नकद 15 हजार रुपये, एक मोबाइल फोन, एटीएम सहित अन्य कागजात, दस्तावेज थे.
टाटानगर के ट्रेन के पहुंचने पर परिजनों ने शिकायत दर्ज करायी है. घटना की जानकारी रेल मंत्री को ट्वीट कर दी गयी है. मुजफ्फरपुर और छपरा से एक ही परिवार से जुड़े कुल 13 यात्री 20 जून को कीताडीह में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने आ रहे थे. ट्रेन के एस 1, एस 2 और एस 5 में उनका आरक्षण था. रात तीन बजे बरौनी से ट्रेन के खुलते ही बदमाश नीलिमा बेगम का पर्स छीनने लगे. विरोध करने पर नीलिमा बेगम को ट्रेन से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. परिवार के लोगों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका.
ट्रेन दो किलोमीटर आगे सिमरिया गांव के सामने जाकर रुकी. नीलिमा बेगम का पुत्र फरहद एवं भतीजा ने रेल लाइन किनारे गिरे नीलिमा बेगम की तलाश शुरू की, लेकिन ट्रेन में मौजूद सुरक्षा जवानों ने कोई मदद नहीं की. इसके बाद दोनों बरौनी में उतर गये और नीलिमा का पता लगाने का प्रयास किया.
ट्रेन चालक ने की मदद, महिला का कराया इलाज
रेलवे लाइन किनारे गिरी वृद्ध महिला नीलिमा बेगम पर एक ट्रेन चालक की नजर पड़ी. चालक उन्हें अपने अावास पर ले गया और उनका इलाज कराया. ट्रेन चालक ने छपरा स्थित नगरा थाना से संपर्क कर नीलिमा के परिवार का पता लगाया और बरौनी रेल पुलिस को मामले की जानकारी दी. दोपहर एक बजे ट्रेन के टाटानगर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली.