सभी गुरुद्वारे सीसीटीवी लगायें : शैलेंद्र सिंह

जमशेदपुर : पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम को शहर के सभी गुरुद्वारा कमेटियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया है. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थल तथा सार्वजनिक स्थलों पर कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 3:34 AM
जमशेदपुर : पटना गुरुद्वारा कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने गुरुवार शाम को शहर के सभी गुरुद्वारा कमेटियों को सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश जारी किया है. शैलेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार की तरफ से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थल तथा सार्वजनिक स्थलों पर कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में उन्होंने गुरुद्वारा कमेटी को यह निर्देश जारी किया है. उन्होंने कहा कि कैमरा लगाने से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ-साथ किसी भी मामले में आने-जाने वालों की जानकारी भविष्य में कैमरे से ले सकेंगे.
सोनारी गुरुद्वारा में ओल्ड एज होम शुरू
जमशेदपुर. सोनारी गुरुद्वारा की कार्यकारिणी कमेटी द्वारा ओल्ड ऐज होम (नानक तेरा सहारा) शुरू कर दिया गया है. दस बेड से इसकी शुरुआत की गयी है. इसमे 60 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व 55 वर्ष से की बेसहारा महिलाएं रह सकती हैं. इसकी जानकारी गुरदयाल सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि तीन रूम में कुल दस बेड लगाये गये हैं. तीनों रूम एसी हैं और टीवी की सुविधा भी है. अटेंडर भी उपलब्ध कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version