जमशेदपुर : नगर विकास एवं आवास विभाग के निदेशक आशीष सिंहमार ने जमशेदपुर अक्षेस समेत राज्य के सभी 47 सिटी मिशन मैनेजर का ट्रांसफर पोस्टिंग की है. अनुबंध पर बहाल सिटी मिशन मैनेजर काे तीन वर्ष पूरे होने पर पहली बार ट्रांसफर पोस्टिंग हुई हैै.
इसमें धनबाद निकाय के विशाल कुमार सिंह के अलावा चास के मणिकांत सिन्हा अौर चतरा निकाय के सुजीत साव की जमशेदपुर अक्षेस में पोस्टिंग की गयी है, जबकि जमशेदपुर समेत कोल्हान के अगल-अलग निकाय में प्रतिनियुक्त नौ सिटी मिशन मैनेजर का भी ट्रांसफर पोस्टिंग शामिल है. इस बाबत निदेशक श्री सिंहमार के हस्ताक्षर से सभी 47 सिटी मिशन मैनेजर का ट्रांसफर-पोस्टिंग का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.
