रिवर्स वेंडिंग मशीनें लगीं
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जेएनएसी द्वारा शहर के तीन स्थानों पर लगायी गयी रिवर्स वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया अौर इसे सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों के निस्तारण की दिशा में अच्छी कोशिश बताया. श्री राय ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित इस तरह की एक मशीन का न केवल […]
जमशेदपुर : झारखंड सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जेएनएसी द्वारा शहर के तीन स्थानों पर लगायी गयी रिवर्स वेंडिंग मशीनों का उद्घाटन किया अौर इसे सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों के निस्तारण की दिशा में अच्छी कोशिश बताया. श्री राय ने बुधवार को बिष्टुपुर स्थित इस तरह की एक मशीन का न केवल फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया, बल्कि स्वयं अपने हाथ से इस मशीन में दो प्लास्टिक बोतल डालकर इस कार्य प्रक्रिया को समझा.
एटीएम जैसी दिखने वाली इस प्रकार की तीन मशीनों को नगर विकास विभाग के अधीन जेएनएसी द्वारा शहर के तीन स्थानों पर लगाया गया है. इस मौके पर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन मशीनों के लगाने में जुस्को की भी भूमिका रही है.
क्या है रिवर्स वेंडिंग मशीन
रिवर्स वेंडिंग मशीन एक बड़े रेफ्रिजरेटर या एटीएम की आकृति की ऐसी इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जिसमे उपयोग के बाद बेकार हो चुके प्लास्टिक बोतलों को डाला जाता है. मशीन के अंदर जाकर बोतल उच्च दबाब से कंप्रेस हो जाता है. इस प्रकार जो बेकार बोतल लोग यत्र तत्र फेंकते हैं, उसको लोग इस मशीन में डाल सकते हैं. बदले में उन्हें इनाम स्वरूप कूपन मिलता है.