हाजीपुर से पहुंची सेफ्टी टीम ने लिया संसाधनों का जायजा

जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन में ट्रेन परिचालन से जुड़े संसाधनों का गुरुवार को जायजा हाजीपुर रेलवे जोन की टाटा पहुंची सेफ्टी टीम ने लिया. इस दौरान सेफ्टी अधिकारियों ने टाटानगर स्टेशन, रेलवे यार्ड, वाशिंग लाइन, केबिन, आरआरआई, सैलून साइडिंग, लोको स्थित क्रॉसिंग आदि जगहों का निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान टीम ने ट्रैक, सिग्नल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2018 3:41 AM
जमशेदपुर : टाटानगर स्टेशन में ट्रेन परिचालन से जुड़े संसाधनों का गुरुवार को जायजा हाजीपुर रेलवे जोन की टाटा पहुंची सेफ्टी टीम ने लिया. इस दौरान सेफ्टी अधिकारियों ने टाटानगर स्टेशन, रेलवे यार्ड, वाशिंग लाइन, केबिन, आरआरआई, सैलून साइडिंग, लोको स्थित क्रॉसिंग आदि जगहों का निरीक्षण किया है.
निरीक्षण के दौरान टीम ने ट्रैक, सिग्नल, प्वाइंट को भी देखा. इंटर जोनल सेफ्टी निरीक्षण के कारण परिचालन से जुड़े रेलकर्मियों में दिन भर अफरा तफरी मची रही. निरीक्षण के उपरांत ट्रेनों की स्पीड बढ़ने की योजना पर जल्द अमल किये जाने की संभावना बढ़ गयी है.

Next Article

Exit mobile version