पुरुषोत्तम एक्स. चोरी में अटेंडर पर शक
जमशेदपुर : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 18 जून को जेवरात और नकदी गायब होने के मामले में परिजनों ने पुलिस की मदद से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. परिजनों के अनुसार कोच अडेंटर की भूमिका संदिग्ध दिख रही है. इलाहाबाद से टाटानगर आ रही रीता सिंह का बैग काटकर चार लाख मूल्य के जेवरात, 50 हजार रुपये […]
जमशेदपुर : पुरुषोत्तम एक्सप्रेस में 18 जून को जेवरात और नकदी गायब होने के मामले में परिजनों ने पुलिस की मदद से सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. परिजनों के अनुसार कोच अडेंटर की भूमिका संदिग्ध दिख रही है. इलाहाबाद से टाटानगर आ रही रीता सिंह का बैग काटकर चार लाख मूल्य के जेवरात, 50 हजार रुपये नकद आिद गायब कर लिया गया था.