जेम्को से साउथ गेट तक विद्युतीकरण के लिए लगेंगे 30 पोल
जमशेदपुर : जेम्को चौक से टेल्को साउथ गेट तक अंधेरा होने को देखते हुए सड़क किनारे तीस पोल लगा कर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में जेम्को के साथ इस बात को लेकर सहमति बनी कि पोल बाउंड्री के बाहर लगेगी अौर आवश्यकता पड़ने पर पोल जेम्को के बाउंड्री के अंदर […]
जमशेदपुर : जेम्को चौक से टेल्को साउथ गेट तक अंधेरा होने को देखते हुए सड़क किनारे तीस पोल लगा कर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में जेम्को के साथ इस बात को लेकर सहमति बनी कि पोल बाउंड्री के बाहर लगेगी अौर आवश्यकता पड़ने पर पोल जेम्को के बाउंड्री के अंदर भी लगायी जायेगी.