प्रखंड मुख्यालय में हल्ला बोल कार्यक्रम 25 को
जमशेदपुर: जिला प्रभारी अशोक षाड़ंगी ने बताया कि राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन को लेकर विपक्षी दल जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं. इसे लेकर भाजपा जिले के सभी प्रखंडों में 25 जून को पोल खोलो अभियान के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगी. उन्होंने कहा कि उस दिन हर प्रखंड में […]
जमशेदपुर: जिला प्रभारी अशोक षाड़ंगी ने बताया कि राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल संशोधन को लेकर विपक्षी दल जनता को बरगलाने का काम कर रही हैं. इसे लेकर भाजपा जिले के सभी प्रखंडों में 25 जून को पोल खोलो अभियान के तहत हल्ला बोल कार्यक्रम करेंगी. उन्होंने कहा कि उस दिन हर प्रखंड में भाजपा कार्यकर्ता विपक्षियों की पोल को खोलेंगे. 26 जून को भाजपा काला दिवस मनायेगी. इसी दिन तत्कालीन इंदिरा गांधी की सरकार ने देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की थी. इसके विरोध में जिला मुख्यालय पर भाजपा प्रदर्शन करेगी.