मानसून ने दी दस्तक, 48 घंटे में तेज बारिश के आसार
जमशेदपुर: उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है. अनुकूल परिस्थितियों के बीच झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिन में मानसून तेजी से सक्रिय हो सकता है. महाराष्ट्र और असम के शेष हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों […]
जमशेदपुर: उत्तर अरब सागर के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून आगे बढ़ रहा है. अनुकूल परिस्थितियों के बीच झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले दो से तीन दिन में मानसून तेजी से सक्रिय हो सकता है. महाराष्ट्र और असम के शेष हिस्सों, गुजरात क्षेत्र, छत्तीसगढ़, ओड़िशा, पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी मानसून प्रभावी तरीके से दस्तक दे चुका है.
मानसून के बादल झारखंड में प्रवेश कर रहे हैं. मौसम विभाग की माने तो नमी की मात्रा कम होने की वजह से तेज बारिश के लिए इंतजार करना पड़ेगा. शनिवार को जमशेदपुर में कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई. बावजूद अधिकांश इलाके बारिश की बूंद का इंतजार करते रहे. मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों मौसम का मिजाज तेजी से बदलेगा और बारिश होगी. आसमान में हल्के बादल रहेंगे. दो दिन में हल्की बारिश संभव है. पिछले कुछ दिनों के मुकाबले शनिवार को गर्मी से कुछ राहत मिली. अधिकतम तापमान 38.9 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 5 डिग्री अधिक है. न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हवा में नमी की मात्रा अधिक 57 व न्यूनतम 52 प्रतिशत रही.