profilePicture

कोल्हान आयुक्त ने की धालभूमगढ़ एयरपोर्ट व एनएच की समीक्षा

जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने रविवार की शाम उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक कर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट, एनएच-33 अौर शहर में पाइप लाइन से घर-घर गैस आपूर्ति अौर सीएनजी सेंटर की स्थापना की समीक्षा की. मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जून को आधारभूत परियोजना की समीक्षा करेंगे, जिसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2018 7:13 AM
जमशेदपुर: कोल्हान आयुक्त विजय कुमार सिंह ने रविवार की शाम उपायुक्त अमित कुमार समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ परिसदन में बैठक कर धालभूमगढ़ एयरपोर्ट, एनएच-33 अौर शहर में पाइप लाइन से घर-घर गैस आपूर्ति अौर सीएनजी सेंटर की स्थापना की समीक्षा की. मुख्यमंत्री रघुवर दास 28 जून को आधारभूत परियोजना की समीक्षा करेंगे, जिसमें एनएचएआइ, रेलवे, एयरपोर्ट, गेल इंडिया, एनटीपीसी आदि से संबंधित योजनाअों में भू-अर्जन, भू-हस्तांतरण, वन भूमि अपयोजन, बिजली एवं पेयजल यूटिलिटी शिफ्टिंग समेत अन्य बिंदुअों की समीक्षा की जायेगी.
मुख्यमंत्री की बैठक को देखते हुए आयुक्त ने रविवार की शाम परिसदन में बैठक कर पूर्वी सिंहभूम से जुड़े तीन मामले धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट शुरू करने, एनएच 33 के पांच गांव का मुआवजा वितरण तथा गेल इंडिया को सीएनजी सेंटर खोलने के लिए जमीन की एनअोसी उपलब्ध कराने की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. साथ ही मुख्यमंत्री की होने वाली बैठक में किस तरह रिपोर्ट तैयार कर भेजनी है यह बताया. आयुक्त ने एनएच को लेकर सख्त एप्रोच करने का निर्देश दिया.
साथ ही गेल इंडिया के सीएनजी सेंटर खोलने के लिए आठ में से पांच स्थानों का सर्वे कर एनअोसी दे दिया गया है अौर शेष तीन स्थानों का एनअोसी लेने का निर्देश दिया. आयुक्त ने बताया कि बैठक में पूर्वी सिंहभूम के तीन मामलों धालभूमगढ़ एयरपोर्ट, एनएच अौर गेल इंडिया को जमीन की एनअोसी देने की समीक्षा की गयी अौर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. बैठक में सिटी एसपी प्रभात कुमार, एडीएम सुबोध कुमार, एडीसी सौरव कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version