11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर के िबशप स्वामी फेलिक्स बने नये आर्चबिशप

रांची/जमशेदपुर : पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल तेलेस्सफोर पी टोप्पो का आर्चबिशप के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह जमशेदपुर डायसिस के िबशप स्वामी फेलिक्स टोप्पो रांची के नयेे आर्चबिशप होंगे. फेलिक्स टोप्पो के पद ग्रहण करने तक कार्डिनल आर्चडायसिस का प्रभार संभालेंगे. फेलिक्स टोप्पो के पदाभिषेक की तिथि 28 जून को घोषित […]

रांची/जमशेदपुर : पोप फ्रांसिस ने कार्डिनल तेलेस्सफोर पी टोप्पो का आर्चबिशप के पद से इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनकी जगह जमशेदपुर डायसिस के िबशप स्वामी फेलिक्स टोप्पो रांची के नयेे आर्चबिशप होंगे. फेलिक्स टोप्पो के पद ग्रहण करने तक कार्डिनल आर्चडायसिस का प्रभार संभालेंगे. फेलिक्स टोप्पो के पदाभिषेक की तिथि 28 जून को घोषित की जायेगी.
इसकी घोषणा रविवार को कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने आर्चबिशप हाऊस में की. इस अवसर पर कार्डिनल तेलेस्सफोर पी टोप्पो ने कहा : आपकी, लोगों की संगति ने उन्हें जीवित रखा है. वह सबका धन्यवाद करते हैं. अपनी प्रार्थनाओं में सभी को याद रखेंगे. इस अवसर पर ऑग्जीलरी बिशप तेलेस्फोर बिलुंग भी मौजूद थे़ आर्चबिशप का पद प्रशासनिक पद है़ जबकि कार्डिनल एक उपाधि है, जो बरकरार रहेगी.
कार्डिनल ने तीन साल पहले साैंपा था इस्तीफा : कार्डिनल तेलेस्सफोर पी टोप्पो 80 वर्ष के होने तक पोप के चुनाव में मतदान करने की पात्रता रखेंगे. चर्च के नियमों के अनुसार 75 वर्ष के होने पर बिशप या आर्चबिशप अपना इस्तीफा पोप को सौंपते हैं. कार्डिनल टोप्पो ने भी 75 वर्ष के होने पर तीन वर्ष पूर्व अपना इस्तीफा वेटिकन को सौंपा था, जिसे अब स्वीकार किया गया है. वह 15 अक्तूबर को 79 वर्ष के हो जायेंगे. कार्डिनल टोप्पो आठ नवंबर 1984 को रांची आर्चडायसिस के डिप्टी आर्चबिशप (कॉडज्यूटोर) चुने गये थे. सात अगस्त 1985 को आर्चबिशप बने. उन्होंने 25 अगस्त 1985 को पदभार संभाला था़
जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष के रूप में कार्यरत फेलिक्स सोसाइटी ऑफ जीसस से संबद्ध हैं
जमशेदपुर के धर्माध्यक्ष के रूप में कार्यरत बिशप फेलिक्स टोप्पो 1968 से सोसाइटी ऑफ जीसस से संबद्ध है़ं वर्तमान में सीबीसीआइ सोसाइटी ऑफ मेडिकल एजुकेशन, नॉर्थ इंडिया की गवर्निंग बॉडी के चेयरमैन व झान (झारखंड, अंडमान) रीजनल बिशप्स काउंसिल सहित दो क्षेत्रीय कमीशन के अध्यक्ष हैं.
ईशशास्त्र अध्ययन केंद्र, संत अलबर्ट कॉलेज रांची के वाइस चांसलर भी है़ं बिशप फेलिक्स ने 1990 में ग्रेगोरियन यूनिवर्सिटी रोम से मास्टर्स इन साइकोलॉजी की डिग्री ली है. 14 जून 1997 को जमशेदपुर का बिशप बनने से पूर्व उन्होंने सोसाइटी ऑफ जीसस के नवशिष्यालय में नोविस मास्टर व सुपीरियर का पद संभाला. उन्होंने चार वर्षों तक सीबीसीआइ ऑफिस फॉर द क्लर्जी एंड रिलीजियस व चार वर्षों के लिए ही नेशनल वोकेशन सर्विस सेंटर, पुणे का अध्यक्ष का पद भी संभाला है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel