साकची में शादाब ने मारी थी जर्दा व्यापारी को गोली

जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर चौक में जर्दा व्यापारी मो शाकिर की हत्या कर साढ़े सात लाख रुपये लूटने के मामले में शातिर अपराधी मुठी राजू, काना फिरोज और मो शादाब उर्फ शादाब बच्चा शामिल थे. शाकिर और उसके साथी कमर इकबाल को शादाब ने गोली मारी थी, फिर रुपये का बैग लूटकर तीनों होटल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 4:50 AM

जमशेदपुर : साकची शीतला मंदिर चौक में जर्दा व्यापारी मो शाकिर की हत्या कर साढ़े सात लाख रुपये लूटने के मामले में शातिर अपराधी मुठी राजू, काना फिरोज और मो शादाब उर्फ शादाब बच्चा शामिल थे. शाकिर और उसके साथी कमर इकबाल को शादाब ने गोली मारी थी, फिर रुपये का बैग लूटकर तीनों होटल जीवा के रास्ते से फरार हो गये थे.

इस दौरान मुठी राजू बाइक चला रहा था. पुलिस ने काना फिरोज और मो शादाब को साकची हाथीघोड़ा मंदिर के पास से हथियार लेकर घूमते गिरफ्तार किया है. काना फिरोज के पेट में दर्द होने की वजह से पुलिस हिरासत में उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है, जबकि शादाब को जेल भेज दिया गया है. इसकी जानकारी एसएसपी अनूप बिरथरे ने संवाददाता सम्मेलन में दी. उन्होंने बताया कि हत्या में इस्तेमाल बाइक (जेएच05बीएक्स-3060) को जब्त कर लिया गया है.

मो शादाब के पास से रिवाल्वर (तीन गोली लोड) तथा काना फिरोज के पास से एक गोली लोडेड पिस्टल बरामद की गयी है. इस मौके पर एसपी सिटी प्रभात कुमार, साकची थानेदार मदन शर्मा, उलीडीह थानेदार मुकेश चौधरी और सुंदरनगर थानेदार उपेंद्र नारायण सिंह भी मौजूद थे. एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जायेगा.

फिलहाल साकची थाना में इंस्पेक्टर मदन शर्मा के बयान पर अलकबीर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप रहने वाले मो शादाब और आजादबस्ती रोड नंबर 16 निवासी मो फिरोज के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस दोनों को जेल भेजने के बाद मो शाकिर हत्याकांड में रिमांड करायेगी.

Next Article

Exit mobile version