profilePicture

सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी पहुंचे थाना, संगत को परेशान करने की शिकायत

जमशेदपुर : सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव को लेकर पूर्व महासचिव सुरजीत सिंह को धमकी देने के बाद गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी थाना पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार शाम सभी ट्रस्टी व मौजूदा कमेटी के सदस्यों को थाना बुलाकर मामले की जानकारी ली और शांति बनाये रखने का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2018 4:08 AM
जमशेदपुर : सीतारामडेरा गुरुद्वारा कमेटी के चुनाव को लेकर पूर्व महासचिव सुरजीत सिंह को धमकी देने के बाद गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी थाना पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने बुधवार शाम सभी ट्रस्टी व मौजूदा कमेटी के सदस्यों को थाना बुलाकर मामले की जानकारी ली और शांति बनाये रखने का निर्देश दिया.
पुलिस को दिये गये आवेदन में ट्रस्टियों ने बताया है कि कि मोहन सिंह और उनका परिवार गुरुद्वारा की मर्यादा को ठेस पहुंचा रहा है. उन पर 5.52 लाख की देनदारी है. उन्होंने यह कमेटी के समक्ष स्वीकार भी किया है. पिछले दो दिनों से मोहन सिंह और उनके दोनों बेटे जगजीत सिंह और गुरमीत सिंह कुछ लोगों के साथ गुरुद्वारा गेट के बाहर अड्डेबाजी करते हैं और संगत के साथ नोक-झोंक कर उन्हें परेशान करते है. शिकायत पत्र पर ट्रस्टी गुरमीत सिंह, हरजिंदर सिंह, गुरदीप सिंह, सुखराम सिंह, हरजीत सिंह, उत्तम सिंह के हस्ताक्षर हैं.

Next Article

Exit mobile version