Advertisement
पानी मांगने के बहाने घर में घुसकर लगाया सिंदूर
जमशेदपुर : कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा का पुलिस ने मांग में सिंदूर भरने के मामले में बुधवार को कोर्ट में बयान कराया. छात्रा ने कोर्ट को बताया कि 26 मई 2018 को भीतरदाड़ी गांव में वनभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी मां और परिवार के साथ रिश्तेदार गोपाल मुर्मू के घर गयी […]
जमशेदपुर : कस्तूरबा विद्यालय की छात्रा का पुलिस ने मांग में सिंदूर भरने के मामले में बुधवार को कोर्ट में बयान कराया. छात्रा ने कोर्ट को बताया कि 26 मई 2018 को भीतरदाड़ी गांव में वनभोज कार्यक्रम में शामिल होने के लिए वह अपनी मां और परिवार के साथ रिश्तेदार गोपाल मुर्मू के घर गयी थी. रात दो बजे गोपाल मुर्मू के घर के पास नाच-गाना चल रहा था, तभी शंकर टुडू ने कहा कि उसे प्यास लगी है, पीने काे पानी चाहिए.
छात्रा अपने रिश्तेदार गोपाल मुर्मू के घर में पानी लाने के लिए गयी. शंकर भी पीछे-पीछे भीतर चला गया. कमरे में शंकर ने उसे पकड़ लिया और शादी करने की बात करने लगा. उसने इसका विरोध किया और कहा कि उसे पढ़ाई करनी है तो शंकर ने उसकी मांग में सिंदूर लगा दी. छात्रा ने कोर्ट को बताया कि घटना के समय गोपाल मुर्मू घर में मौजूद थे. उन्होंने सिंदूर लगाते देखा था. गौरतलब है कि वनभोज महोत्सव के दौरान छात्रा की मांग में शंकर टुडू ने सिंदूर लगा दिया था. उसके बाद वह फरार हो गया. छात्रा ने सुंदरनगर थाना में शंकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मंगलवार को शंकर टुडू ने सुंदरनगर थाना में सरेंडर कर दिया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement