फेलिक्स छह अगस्त काे धर्माध्यक्ष का लेंगे पदभार
रांची पुरुलिया राेड स्थित सेंट मेरीज चर्च परिसर में होगा भव्य समारोह का आयाेजन, न्यूनसियाे समेत कई प्रदेशाें के धर्मप्रमुख हाेंगे शामिल जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे एसजे छह अगस्त (साेमवार) काे सुबह छह बजे रांची के आर्चबिशप-धर्माध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. रांची में गुरुवार काे कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) […]
रांची पुरुलिया राेड स्थित सेंट मेरीज चर्च परिसर में होगा भव्य समारोह का आयाेजन, न्यूनसियाे समेत कई प्रदेशाें के धर्मप्रमुख हाेंगे शामिल
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिशप स्वामी फेलिक्स टाेप्पाे एसजे छह अगस्त (साेमवार) काे सुबह छह बजे रांची के आर्चबिशप-धर्माध्यक्ष का पदभार ग्रहण करेंगे. रांची में गुरुवार काे कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीआई) की बैठक में उक्ताशय संबंधी फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. इस बैठक में बिशप टाेप्पाे भी माैजूद थे. पदभार ग्रहण समाराेह रांची के पुरुलिया राेड स्थित सेंट मेरीज चर्च परिसर में भव्य रूप में किया जायेगा. इस दाैरान मिस्सा बलिदान के बाद धर्म विधि हाेगी, जिसके बाद परम प्रसाद का वितरण किया जायेगा. समाराेह में दिल्ली के न्यूनसियाे (धार्मिक प्रमुख) के अलावा बिहार, बंगाल,
आेड़िशा, छत्तीसगढ़, असम समेत झारखंड के सभी जिलाें के बिशप-पास्टर-कलीसिया प्रमुख हिस्सा लेंगे. डॉ कामिल बुल्के पथ स्थित आर्चबिशप हाउस में सीबीसीआइ की बैठक के बाद पदभार ग्रहण की तिथि की घाेषणा जनरल सेक्रेटरी बिशप थियोडोर मसकरेन्हस ने सार्वजनिक की. उल्लेखनीय है कि 24 जून काे झारखंड के कार्डनिल तेलेस्फाेर पी टाेप्पाे द्वारा रांची
फेलिक्स छह अगस्त…
के आर्चबिशप के पद से इस्तीफा देने के बाद राेम के पाेप फ्रांसिस ने गाेलमुरी संत जाेसेफ महागिरजा के बिशपस्वामी फेलिक्स टाेप्पाे काे रांची का नया आर्चबिशप नियुक्त करने की घाेषणा की थी. सीबीसीअाई की बैठक में कार्डिनल तेलेस्फाेर पी टाेप्पाे, बिशप थियोडोर मसकरेन्हस, थियाेडर टी बिलुंग, फादर काजटिन, कार्डिनल पीए फादर रायमन टी टाेप्पाे, बिशप फेलिक्स टाेप्पाे समेत अन्य कई धर्म प्रमुख माैजूद थे. जमशेदपुर संत जाेसेफ महागिरजा के विकर जनरल फादर विंसेंट डेविड ने कहा कि पदभार ग्रहण की तिथि की घाेषणा के लिए ईश्वर काे वे धन्यवाद देते हैं. वे खुद समाराेह में जमशेदपुर के कई पास्टर-प्रमुखाें के साथ शामिल हाेंगे. 71 वर्षीय टाेप्पाे का इससे पूर्व 27 सितंबर 1997 काे बिशप के रूप में अभिषेक हुआ था.