मंत्री ने जतायी नाराजगी

जमशेदपुर: झारखंड के पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को पहली बार सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसब्लिटी) मद में गैर कंपनी क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियों की ओर से जलापूर्ति पर किये जा रहे खर्च की समीक्षा की. वहीं बिना तैयारी के बैठक में शामिल होने पर कॉरपोरेट कंपनियों के अधिकारियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2014 10:28 AM

जमशेदपुर: झारखंड के पेयजल व स्वच्छता विभाग के मंत्री जय प्रकाश भाई पटेल ने सोमवार को पहली बार सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रेस्पांसब्लिटी) मद में गैर कंपनी क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियों की ओर से जलापूर्ति पर किये जा रहे खर्च की समीक्षा की. वहीं बिना तैयारी के बैठक में शामिल होने पर कॉरपोरेट कंपनियों के अधिकारियों पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. बैठक में बीसीसीएल, सीसीएल, टिस्को, टाटा मोटर्स, जुस्को समेत सभी कॉरपोरेट कंपनियों ने जलापूर्ति पर किये जा रहे खर्च की जानकारी दी.

टाटा स्टील ने धनबाद में जलापूर्ति शुरू करने, बीसीसीएल ने 18 एरिया में जलापूर्ति समेत अन्य जानकारी दी. मंत्री ने पूर्वी सिंहभूम जिले के जल संकट वाले गांवों में पाइप लाइन से जलापूर्ति की योजना तैयार करने को कहा. जमशेदपुर पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता को पीताजुड़ी और मौदा गांव में जलापूर्ति की प्रशासनिक स्वीकृति देने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पूर्व पीताजुड़ी और मौदा गांव में जलापूर्ति का टेंडर हो गया था, लेकिन चुनाव की घोषणा होते ही प्रक्रिया रोक दी गयी थी.

अनुपस्थित कंपनी व विभागीय अधिकारी को शो कॉज मंत्री ने समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित कॉरपोरेट कंपनी व विभागीय अधिकारी को शो कॉज जारी करने का आदेश दिया.

बागबेड़ा ग्रामीण व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति योजना का मुद्दा उठा मंत्री की समीक्षा बैठक में बागबेड़ा ग्रामीण व छोटा गोविंदपुर जलापूर्ति का मुद्दा उठाया गया. विभागीय सचिव ने वर्ल्ड बैंक से देर से स्वीकृति मिलने के कारण टेंडर 21 जून को करने की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version