साथ रह रहे शिक्षक दंपती ने लिया आवास भत्ता, होगी वसूली

जमशेदपुर : उत्क्रमित हाई स्कूल कालिकापुर पोटका-1 के प्रभारी प्राध्यापक धनंजय भगत अौर उनकी पत्नी मालती भगत दोनों शिक्षक हैं. मालती भगत पोटका-1 में ही कालिकापुर मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका हैं और दोनों एक साथ रहते हैं. लेकिन जिला शिक्षा विभाग की अोर से करायी गयी जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:52 AM

जमशेदपुर : उत्क्रमित हाई स्कूल कालिकापुर पोटका-1 के प्रभारी प्राध्यापक धनंजय भगत अौर उनकी पत्नी मालती भगत दोनों शिक्षक हैं. मालती भगत पोटका-1 में ही कालिकापुर मध्य विद्यालय में सहायक शिक्षिका हैं और दोनों एक साथ रहते हैं. लेकिन जिला शिक्षा विभाग की अोर से करायी गयी जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों एक ही घर में रहने के बावजूद भी सरकार से अलग-अलग आवासीय भत्ता ले रहे थे, जबकि नियमानुसार दोनों अगर एक ही घर में रहते हैं, तो किसी एक को ही भत्ता मिल सकता है.

इस मामले की जांच के बाद निकलने वाले फैक्ट के आधार पर अब विभाग की अोर से एक आदेश जारी करते हुए साफ किया गया कि उक्त दोनों शिक्षक-शिक्षिका में से किसी एक द्वारा एक जुलाई 2000 से लेकर फरवरी 2017 तक की अवधि के दौरान जितना भत्ता लिया गया था, उसकी रिकवरी की जायेगी. साथ ही जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह द्वारा एक आदेश जारी करते हुए तीन इंक्रीमेंट भी काटने का आदेश दिया गया है. इस आदेश की कॉपी शिक्षक दंपती को भेज दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version