परीक्षा नियंत्रक विभाग ने पेश की रिपोर्ट, कुलपति ने फाइल पर कार्रवाई के लिए कहा
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से शुक्रवार को सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रो. डॉ शुक्ला माहांती ने आठ कॉलेजों के प्राचार्यों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है. […]
जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय के स्नातक परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में हुई लापरवाही के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. परीक्षा नियंत्रक विभाग की ओर से शुक्रवार को सौंपी गयी रिपोर्ट के आधार पर कुलपति प्रो. डॉ शुक्ला माहांती ने आठ कॉलेजों के प्राचार्यों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने को कहा है. इससे संबंधित पत्र सोमवार को जारी होगा. मंगलवार तक कॉलेज प्राचार्यों को जवाब देना होगा.
मानक के अनुसार प्रदर्शन नहीं करने वाले बख्शे नहीं जायेंंगे : कुलपति
कुलपति ने शुक्रवार को मामले की समीक्षा की तथा परीक्षा नियंत्रक से एक और रिपोर्ट देने को कहा. कुलपति ने कहा है कि मानक के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. विस्तृत रिपोर्ट में कॉलेजों के जवाब, परीक्षा परिणाम की स्थिति के साथ विवि की तरफ से की गयी कार्रवाई का ब्योरा राजभवन को भेजा जायेगा. खराब परीक्षा परिणाम की अलग से समीक्षा होगी. परीक्षा नियंत्रक डॉ. पीके पाणि ने कहा कि कारण बताओ नोटिस जारी करने की प्रक्रिया चल रही है.
परीक्षा परिणाम को लेकर कुलपति ने कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. संबंधित कॉलेजों को 24 घंटे के अंदर कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा.
– डॉ. एके झा, प्रवक्ता, कोल्हान विवि
सोमवार को जारी होगा पत्र, राजभवन को जायेगी रिपोर्ट
24 घंटे के अंदर प्राचार्यों को देना होगा जवाब
खराब परीक्षा परिणाम की अलग से होगी समीक्षा