क्रेडिट कार्ड का नंबर व ओटीपी लेकर 19 हजार किया ट्रांसफर

हाे समाज के लाेग अपनी पकड़ बनायें : काेड़ा जमशेदपुर : हाे भाषा वारांग क्षिति लिपि के जनक आेत गुुरु काेल लाकाे बाेदरा की प्रतिमा के अनावरण समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु काेड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज काे अपनी संस्कृति व हो भाषा लिपि काे बचाकर रखना हाेगा. समाज के युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:54 AM

हाे समाज के लाेग अपनी पकड़ बनायें : काेड़ा

जमशेदपुर : हाे भाषा वारांग क्षिति लिपि के जनक आेत गुुरु काेल लाकाे बाेदरा की प्रतिमा के अनावरण समाराेह काे संबाेधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मधु काेड़ा ने कहा कि आदिवासी समाज काे अपनी संस्कृति व हो भाषा लिपि काे बचाकर रखना हाेगा. समाज के युवा राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करें.
हाे भाषा काे आठवीं अनुसूची में किस तरह दर्जा मिले, इसके लिए संयुक्त आंदाेलन की जरूरत है. उलीडीह शंकाेसाई राेड नंबर पांच में शुक्रवार काे आदिवासी हो समाज युवा महासभा द्वारा गुरु कोल लाको बोदरा की प्रतिमा लगायी गयी है, जिसका अनावरण मधु काेड़ा ने किया. इस अवसर पर डॉ महेश हेंब्रोम, जिलाध्यक्ष सुरा बिरुली, शिव शंकर कांडेयोंग, चांदमनी कुंकल, गोमिया सुंडी भी माैजूद थे. लाको बोदरा की प्रतिमा स्थापित करने के लिए जमीन दाता परिवार के सदस्य सूरजा सुंडी, गोमिया सुंडी, रमेश चंद्र सुंडी, इंद्रा सुंडी, दिउरी प्रकाश सुंडी को मधु काेड़ा ने सम्मानित किया. इस मौके पर हातु मुंडा, सुरा बिरुली आदि मौजूद थे.
ये प्रतिभागी हुए सम्मानित
पूह: बई प्रतियोगिता : मुकता बोदरा, कमला सोय, सिंदू सुंडी.
रेणा सेणा (लिखित) प्रतियोगिता : अजय हेंब्रोम, समीर बारी, निकिता सोय.
रेणा सेणा (माैखिक) प्रतियोगिता : उलीडीह ग्रुप रिमिल ग्रुप, पूर्ति ग्रुप.
द: गुटि तेला प्रतियोगिता : राधा बारी, मर्सी बांकिरा, जीरेन पूर्ति. चित्रांकन प्रतियोगिता : दिवायांशी बोदरा, प्रिया सुंडी, सुमन कालुंडिया. जोनोह गलंग प्रतियोगिता : मेंजो बारी, पूजा सामड, अजय हेंब्रोम. बोड़-पटह प्रतियोगिता : कोलाय सुंडी, नाथो कुंकल.

Next Article

Exit mobile version