मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोलमुरी और साकची से उजाड़े गये दुकानदारों को यथाशीघ्र बसाने का निर्देश

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोलमुरी और साकची से उजाड़े गये दुकानदारों को यथाशीघ्र बसाने का निर्देश एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अफसरों को दिया. कार्य में विलंब होने के लिए एसडीओ की क्लास भी लगायी. टाटा स्टील के साथ तकनीकी बाधा दूर कर कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश डीसी को मुख्यमंत्री ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2018 4:56 AM

जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गोलमुरी और साकची से उजाड़े गये दुकानदारों को यथाशीघ्र बसाने का निर्देश एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अफसरों को दिया. कार्य में विलंब होने के लिए एसडीओ की क्लास भी लगायी. टाटा स्टील के साथ तकनीकी बाधा दूर कर कार्य को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश डीसी को मुख्यमंत्री ने दिया है. सीएम ने कहा है कि गोलमुरी सर्कस मैदान में दुकानदारों को बसाने की प्रक्रिया पूरी करने के अलावा साकची जुबिली पार्क रोड से हटाये गये दुकानदारों को भी शीघ्र वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाये, ताकि ठेलेवाले को रोजगार मिल सके.

नदी किनारे पेड़ लगाने का अभियान सफल बनायें: मुख्यमंत्री ने डीसी अमित कुमार को दो जुलाई को पेड़ लगाने का अभियान सफल बनाने को कहा है. दो जुलाई को नदी किनारे पेड़ लगाया जाना है. इस कार्य में चेंबर ऑफ कॉमर्स समेत दूसरी सामाजिक संस्थाओं को साथ लेकर नदी किनारे पर मानव श्रृंखला बनायी जायेगी. इस क्रम में अभियान चलाकर पौधा लगाये जायेंगे. अभियान में सभी विभागों की भागीदारी का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है.

Next Article

Exit mobile version