साकची, काशीडीह और गोलमुरी की पीडीएस की
Advertisement
इ-पॉश मशीन के स्टॉक में खाद्यान्न, गोदाम खाली
साकची, काशीडीह और गोलमुरी की पीडीएस की कई दुकानों में मिला अंतर जमशेदपुर : शहर की कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न के मौजूदा स्टॉक अौर इ-पॉश मशीन में दर्ज स्टॉक में अंतर पाया गया है. इ-पॉश मशीन स्टॉक में खाद्यान्न दर्शा रही है, जबकि हकीकत में गोदाम खाली हैं. औचक जांच में स्टाॅक […]
कई दुकानों में मिला अंतर
जमशेदपुर : शहर की कई जनवितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न के मौजूदा स्टॉक अौर इ-पॉश मशीन में दर्ज स्टॉक में अंतर पाया गया है. इ-पॉश मशीन स्टॉक में खाद्यान्न दर्शा रही है, जबकि हकीकत में गोदाम खाली हैं. औचक जांच में स्टाॅक में अंतर पाये जाने के बाद मार्केटिंग अॉफिस की टीम एक-एक दुकान की जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रही है. दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने कार्डधारी के अलावा अन्य लोगों को भी खाद्यान्न दिया है जिसका डाटा मशीन में नहीं है. विभाग का कहना है कि जांच में कार्डधारी खाद्यान्न नहीं मिलने की शिकायत पाये जाने पर सीधी कार्रवाई की जायेगी. ऐसी स्थिति में दुकानदार को बाजार मूल्य पर खाद्यान्न खरीदकर कार्डधारी को देने का भी आदेश दिया जा सकता है. जनवितरण प्रणाली की दुकानों में खाद्यान्न स्टॉक अौर इ-पॉश मशीन के स्टॉक की जांच के लिए ए, बी, सी तीन ग्रेड बनाया गया है.
मार्च 2016 से मार्च 2018 तक जनवितरण प्रणाली में खाद्यान्न का जो आवंटन हुआ, इसमें कार्डधारियों का अप्रैल 2016 से लेकर अप्रैल 2018 तक बांटे गये खाद्यान्न में यदि किसी दुकानदार के पास स्टॉक में दस फीसदी से कम खाद्याान्न है, तो उसे ग्रेड ए के महत 2018 अगस्त से पहले सप्ताह में खाद्यान्न मिलेगा. जबकि 20 से 50 फीसदी खाद्याान्न रखने वालों को बी ग्रेड के तहत दूसरे सप्ताह में खाद्यान्न का आवंटन मिलेगा. इसके बाद सी ग्रेड वाले दुकानदारों को आखिरी सप्ताह में आवंटन होगा.
कहां-कहां इ-पॉश अौर स्टॉक में अंतर
1. टीना शेड टैंक रोड साकची की दुकान
2. काशीडीह 1,2,3 नंबर लाइन की दुकानें
3. साकची महिला समूह की चार दुकानें
4. देवनगर बाराद्वारी की दुकान
5. साकची एग्रिको-भालुबासा मेन रोड
की दुकान
6. गोलमुरी क्षेत्र में 8-9 दुकानें
शहर में जनवितरण प्रणाली की दुकानों के स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया जा रहा. इ-पॉश मशीन के मुताबिक स्टॉक की जांच की जायेगी. इ-पॉश मशीन में दर्ज खाद्यान्न और वास्तविक स्टॉक में अंतर पाये जाने पर दुकानदार जिम्मेवार होगा.
जेपी श्रीवास्तव, मार्केटिंग अॉफिसर, साकची, जमशेदपुर विशिष्ट अनुभाजन क्षेत्र, धालभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement