मिक्सर मशीन से टकराकर बाइक सवार की गर्दन कटी
दाईगुट्टे हरिजन बस्ती निवासी अंतु यादव की हादसे में मौत जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित यूसुफ भवन के पास अपना मैरेज हॉल के समीप सड़क दुर्घटना में मानगो दाइगुट्टू हरिजन बस्ती निवासी अंतु यादव (16) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की है. अंतु दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर मानगो […]
दाईगुट्टे हरिजन बस्ती निवासी अंतु यादव की हादसे में मौत
जमशेदपुर : मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित यूसुफ भवन के पास अपना मैरेज हॉल के समीप सड़क दुर्घटना में मानगो दाइगुट्टू हरिजन बस्ती निवासी अंतु यादव (16) की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार रात साढ़े नौ बजे की है. अंतु दोस्त की मोटरसाइकिल लेकर मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित अपना मैरेज हॉल में चल रही पार्टी में जाने के लिए निकला था. रोड के बीच एक बिल्डर की मिक्सचर मशीन से उसकी बाइक टकरा गयी. टक्कर के दौरान मिक्सचर मशीन की लोहे की पत्ती से अंतु की गर्दन में गहरा जख्म हो गया. दुर्घटना के बाद बेसुध अंतु यादव को एक परिचित अौर आजादनगर पुलिस ने एमजीएम पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान आधे घंटे बाद उसने दम तोड़ दिया. अंतु के चचेरे भाई संतोष यादव अौर परिजन ने पहुंचकर शव की शिनाख्त की. शव शीतगृह में रखा गया है.
शनिवार को शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा. दुर्घटना के बाद चचेरे भाई संतोष यादव ने बताया कि अंतु झंडा सिंह विद्यालय में कक्षा आठ का छात्र था. उसका परिवार दूध का कोराबार करता है. अंतु रात आठ बजे साइकिल से दूध बांटकर लौटा था. परिजन देर रात तक अंतु के दोस्तों से घटना की जानकारी लेते रहे लेकिन अधिकांश दोस्त कुछ बता नहीं पा रहे थे. अंतु मूल रूप से गया शेरघाटी का रहने वाला था अौर दो साल से जमशेदपुर आया था. बताया जा रहा है कि रोड के बीच मिक्सचर मशीन रखे जाने से आने-जाने के लिए जगह कम बची थी.
मानगो : शादी समारोह में मारपीट, एक घायल. शुक्रवार रात दस बजे मानगो शंकोसाई रोड नंबर 5 स्थित केदार बगान निवासी शंकर गोप को उनके पड़ोस में रहने वाली मुंहबोली बहन की शादी में मुहल्ले के युवकों ने पहले गाली-गलौज की फिर पीट दिया. शंकर को सिर में चोट लगी थी. परिजन शंकर को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे. शंकर का प्राथमिक उपचार
किया गया.