मानगो उपद्रव के आरोपी फिरोज खान को हाइकोर्ट से जमानत
जमशेदपुर : मानगो में उपद्रव, थाने पर पथराव व पुलिसकर्मियों के साथ हाथापायी करने के आरोप में जेल में बंद फिरोज खान को हाइकोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिल गयी. घटना 20 मई 2017 की है. घटना को लेकर मानगो थाना में 21 मई को मामला दर्ज किया गया था. मामले में काफी दिनों तक […]
जमशेदपुर : मानगो में उपद्रव, थाने पर पथराव व पुलिसकर्मियों के साथ हाथापायी करने के आरोप में जेल में बंद फिरोज खान को हाइकोर्ट से शुक्रवार को जमानत मिल गयी. घटना 20 मई 2017 की है. घटना को लेकर मानगो थाना में 21 मई को मामला दर्ज किया गया था. मामले में काफी दिनों तक फरार चलने के बाद 20 नवंबर 17 को फिरोज खान ने अपने साथियों के साथ जमशेदपुर कोर्ट में सरेंडर किया था. प्रधान जिला जज की अदालत से जमानत खारिज होने के बाद फिरोज खान ने हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. फिरोज खान ने जेल जाने से पहले कांग्रेस का दामन थामा था. वहीं जमानत होने के बाद फिरोज खान की पत्नी जेबा खान ने कहा कि उन्हें देश के कानून पर भरोसा था. जिन लोगों ने भी साजिश के तहत उनके पति का नाम मामले में जुड़वाया था, उनकी राजनीति अब चलने वाली नहीं है.