Advertisement
सोनारी एयरपोर्ट से विमान हाइजैक, मिले बम!
जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन, पुलिस बल और आपदा प्रबंधन तंत्र कितना तैयार है इसकी जांच के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल हुई. टाटा स्टील और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मॉकड्रिल आयोजित कर विमान के हाइजैक होने और बम रखे होने की स्थिति से […]
जमशेदपुर : सोनारी एयरपोर्ट पर आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन, पुलिस बल और आपदा प्रबंधन तंत्र कितना तैयार है इसकी जांच के लिए शनिवार को मॉक ड्रिल हुई. टाटा स्टील और जिला पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से मॉकड्रिल आयोजित कर विमान के हाइजैक होने और बम रखे होने की स्थिति से निपटने के लिए अपनायी जाने वाली आपात प्रक्रिया को पूरी की.
इस दौरान होने वाली चूक, गड़बड़ी, पूर्वानुमान आदि विविध पहलुओं की जांच की. वैसे तो यह मॉक ड्रिल था, लेकिन जवानों की तैनाती, पुलिस की दौड़ती गाड़ियां, एंबुलेंस की गतिविधियां और फायर ब्रिगेड के सायरन से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. बाहर के लोगों ने सोचा शायद एयरपोर्ट पर कुछ घटित हुआ है. मॉक ड्रिल के दौरान एयरपोर्ट के आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. हालांकि कुछ देर में ही मालूम चल गया कि यहां कुछ घटित नहीं हुआ बल्कि मॉक ड्रिल भर था. इस दौरान पूरे एयरपोर्ट को सील कर दिया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement