वर्दी में लगा कैमरा रखेगा पुलिस और पब्लिक पर नजर
जमशेदपुर : शहर की पुलिस की कार्यशैली को पारदर्शी व अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से उसे सभी तरह के उपकरणों से लैस किया जा रहा है. इसी क्रम में यातायात पुलिस को बटन कैमरे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस इस कैमरे का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान करेगी. रविवार को यातायात डीएसपी विवेकानंद […]
जमशेदपुर : शहर की पुलिस की कार्यशैली को पारदर्शी व अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से उसे सभी तरह के उपकरणों से लैस किया जा रहा है. इसी क्रम में यातायात पुलिस को बटन कैमरे उपलब्ध कराये जा रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस इस कैमरे का इस्तेमाल ड्यूटी के दौरान करेगी.
रविवार को यातायात डीएसपी विवेकानंद ठाकुर के निर्देश पर साकची यातायात थाना के पुलिस के जवानों ने बटन कैमरा लगा कर रिहर्सल किया. ये कैमरे जमशेदपुर पुलिस मुख्यालय में आ चुके हैं. कैमरे के संचालन का पुलिस के पदाधिकारियों और जवानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. लगभग सभी ट्रैफिक थाना प्रभारियों को बटन कैमरा प्रदान किया जा चुका है.
क्या है उद्देश्य : एसएसपी ने बताया कि नयी तकनीक की मदद लेने का मुख्य उद्देश्य सिस्टम को पारदर्शी बनाना है. कैमरे की वजह से पुलिस और पब्लिक के बीच होने वाले संवाद के तौर-तरीकों की जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारी तक सहज ही मिल सकेगी. शहर में चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस के साथ झड़प की घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे मामले आने पर दोनों पक्ष की बातों की जानकारी हासिल करने में आसानी होगी.
पुलिस के दुर्व्यवहार पर लगेगा अंकुश
कैमरे इसलिए भी लगाये जा रहे हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कई बार आमलोग ट्रैफिक पुलिस से उलझ जाते हैं और आरोप लगने लगता है कि पुलिस ने ज्यादती की. अब अगर कोई पुलिस से उलझता है तो उसका और पुलिस का व्यवहार बटन कैमरे में कैद हो जायेगा.
ट्रैफिक थाना में दिया गया टैब : यातायात डीएसपी ने बताया कि सड़क दुर्घटना के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करने के लिए यातायात पुलिस के सभी थानों में टैब दिया गया है. टैब के माध्यम से घटना से संबंधित पूरी जानकारी पुलिस झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर डालेगी. पुलिस को टैब चलाने का प्रशिक्षण दिया जा चुका है.
दोनों पर नजर
ट्रैफिक पुलिस के वर्दी में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे, जिससे पुलिस-पब्लिक के बीच किसी तरह की बहस या नियम तोड़ने के मामले आते हैं तो उस वक्त की सभी गतिविधियां रिकाॅर्ड रहेंगी. इस तरह के कैमरे के जरिये पुलिस और जनता दोनों पर नजर रखी जा सकेगी.
अनूप बिरथरे, वरीय पुलिस अधीक्षक
ई चालान भी शुरू : यातायात पुलिस अब ई चालान से जुर्माना वसूलने लगी है. साथ ही सभी थाने को पॉश मशीन दी गयी है. ऐसे में राहगीर कार्ड से भी जुर्माना पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि नकद जुर्माना राशि देने का भी प्रावधान है. ट्रैफिक पुलिस ब्रेथ एनालाइजर, मास्क सहित अन्य हाइटेक उपकरणों के साथ काम कर रही है.