परसुडीह : क्रेडिट कार्ड से 30 हजार की खरीदारी

जमशेदपुर : परसुडीह के सोपोडेरा निवासी पंकज कुमार सिन्हा के क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये की खरीदारी पटना में कर ली गयी है. साइबर चोरों ने जब कार्ड से खरीदारी को अंजाम दिया तब क्रेडिट कार्ड पंकज सिन्हा की जेब में था और वह जमशेदपुर में थे. मोबाइल पर निकासी का संदेश आने पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2018 4:42 AM

जमशेदपुर : परसुडीह के सोपोडेरा निवासी पंकज कुमार सिन्हा के क्रेडिट कार्ड से 30 हजार रुपये की खरीदारी पटना में कर ली गयी है. साइबर चोरों ने जब कार्ड से खरीदारी को अंजाम दिया तब क्रेडिट कार्ड पंकज सिन्हा की जेब में था और वह जमशेदपुर में थे. मोबाइल पर निकासी का संदेश आने पर उन्हें घटना की जानकारी हुई. जिसके बाद उन्होंने फोन कर सबसे पहले अपना कार्ड बंद कराया और संबंधित बैंक को सूचना दी. घटना छह मई 2018 की है. पंकज सिन्हा दिल्ली की एक निजी कंपनी में काम करते है. वह जमशेदपुर अपने घर शादी समारोह में आये थे. उसी दौरान छह मई को उनके मोबाइल पर 30 हजार रुपये निकासी का संदेश आया. उनका कार्ड पर्स में ही था. जांच में पता चला कि पटना के एक दुकान से 48 हजार रुपये की खरीदारी की गयी है. इसमें 30 हजार रुपये का पेमेंट कार्ड से किया गया है. 18 हजार रुपये नकद भुगतान किया गया था. पंकज सिन्हा ने परसुडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

Next Article

Exit mobile version