मोबाइल सब को बर्बाद कर रहा है : मां
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में स्नेहा की मां रो-रो कर बार-बार कह रही थी कि इंटरनेट और मोबाइल सभी बच्चों को बर्बाद कर रहा है. इंटरनेट पर तरह तरह के वीडियो देख कर बच्चे बर्बाद हो रहे हैं. फोर जी आने के बाद सभी बच्चों को लत लग जा रही है. इकलौती बेटी थी स्नेहा […]
जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल में स्नेहा की मां रो-रो कर बार-बार कह रही थी कि इंटरनेट और मोबाइल सभी बच्चों को बर्बाद कर रहा है. इंटरनेट पर तरह तरह के वीडियो देख कर बच्चे बर्बाद हो रहे हैं. फोर जी आने के बाद सभी बच्चों को लत लग जा रही है.
इकलौती बेटी थी स्नेहा :
स्नेहा के परिजनों ने एमजीएम में बताया कि स्नेहा के दो बड़े भाई हैं. वह अपने मां-बाप की इकलौती बेटी थी. इकलौती होने के कारण उसे घर में सभी काफी प्यार भी करते थे. वहीं उसने ऐसा कदम क्यों उठाया, उसके बारे में कोई नहीं जानता है. स्नेहा के पिता का अपना व्यवसाय है.