नहीं चलेगी मध्यम/ लंबी दूरी की बसें, मिनी बस अौर टेंपो
जमशेदपुर : बंद में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा देने का भरोसा देते हुए वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह करने की अपील की है, लेकिन नुकसान के खतरे अौर सवारी नहीं आने को देखते हुए लंबी-मध्यम दूरी की बसें, मिनी बस अौर टेंपो का परिचालन बंद रहेगा. मध्यम एवं लंबी दूरी के बस […]
जमशेदपुर : बंद में जिला प्रशासन द्वारा पर्याप्त सुरक्षा देने का भरोसा देते हुए वाहनों का परिचालन सामान्य दिनों की तरह करने की अपील की है, लेकिन नुकसान के खतरे अौर सवारी नहीं आने को देखते हुए लंबी-मध्यम दूरी की बसें, मिनी बस अौर टेंपो का परिचालन बंद रहेगा. मध्यम एवं लंबी दूरी के बस मालिकों का कहना है कि सभी विपक्षी दलों के एक साथ बंद बुलाने से बंद के सफल होने की उम्मीद है, जिसके कारण सवारी घर से नहीं निकलेगी. सवारी नहीं आने की स्थिति में खाली बस चलाना संभव नहीं होगा. साथ ही बस चलाने की स्थिति में शीशा फोड़ने या अन्य नुकसान का खतरा है.
बस मालिक नहीं चाहते हैं कि बस का परिचालन बंद रखें, लेकिन सवारी के नहीं आने तथा नुकसान की आशंका को देखते हुए दिन की मध्यम दूरी के साथ-साथ शाम में लंबी दूरी की लगभग साढ़े चार सौ बसों का परिचालन भी मुश्किल लग रहा है. दूसरी अोर टेंपो चालकों का कहना है कि बंद के दौरान तोड़फोड़ की आशंका रहती है. साथ ही झामुमो द्वारा सभी स्टैंड में टेंपो के परिचालन को बंद रखने का नोटिस दिया गया है, जिसे देखते हुए शहर में टेंपो गुरुवार को नहीं चलेंगे.