कौवा सटने से हाइटेंशन में घंटों बिजली आपूर्ति ठप
जमशेदपुर : कौवा के झुंड के तार में सटने के कारण गोलमुरी पावर ग्रिड से करनडीह पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली हाइटेंशन मेन लाइन में बुधवार को दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही है. इसके कारण करनडीह पावर सब स्टेशन के अलावा सरजामदा, जुगसलाई, बिरसानगर व छोटागोविंदपुर के पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके […]
जमशेदपुर : कौवा के झुंड के तार में सटने के कारण गोलमुरी पावर ग्रिड से करनडीह पावर सब स्टेशन को जोड़ने वाली हाइटेंशन मेन लाइन में बुधवार को दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद रही है. इसके कारण करनडीह पावर सब स्टेशन के अलावा सरजामदा, जुगसलाई, बिरसानगर व छोटागोविंदपुर के पावर सब स्टेशन से जुड़े इलाके में बुधवार को सुबह दस बजे से लेकर सवा बारह बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई.
ट्रैफिक कॉलोनी में ट्रांसफॉर्मर उड़ा, 111 घरों में अंधेरा. ट्रैफिक कॉलोनी में लगे 100 केवीए का ट्रांसफॉर्मर ओवरलोड के कारण बुधवार को उड़ गया. इससे 111 घरों में अंधेरा छा गया है. दोपहर के समय घंटों बिजली आपूर्ति बंद रहने पर स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत की है. इसके बाद विद्युत एसडीओ ने ट्रांसफॉर्मर बदलने का आश्वासन दिया.
29 परिवारों को दिया गया कनेक्शन. जमशेदपुर प्रखंड के ब्यांगबिल पंचायत में लगे कैंप में बुधवार को पीएम सौभाग्य योजना के तहत 29 लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया गया. यह जानकारी करनडीह विद्युत सब डिवीजन के एसडीओ बी प्रसाद ने दी.
मानगो खड़िया बस्ती : 221 घरों में बिजली आपूर्ति ठप, शाम की जलापूर्ति बंद. मानगो खड़िया बस्ती में बुधवार की सुबह ओवर लोड के कारण 200 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर उड़ गया. इससे बुधवार की शाम को 221 घरों में जलापूर्ति के अलावा रुटिन कामकाज प्रभावित हुआ. इधर, गुरुवार को मुहल्ले में बिजली आपूर्ति बहाल करने का दावा बिजली विभाग के पदाधिकारी ने किया है.