जुस्को में कर्मचारी पुत्रों की निकली बहाली

जमशेदपुर : जुस्को में कर्मचारी पुत्रों की नये सिरे से बहाली निकाली गयी है. इसके तहत जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज (जेट) के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसके लिए कर्मचारी के पुत्र, पुत्री और दामाद और बहु भी आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत कम से कम कर्मचारी के बच्चों के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 4:58 AM

जमशेदपुर : जुस्को में कर्मचारी पुत्रों की नये सिरे से बहाली निकाली गयी है. इसके तहत जूनियर इंजीनियर ट्रेनीज (जेट) के डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लिए यह बहाली निकाली गयी है. इसके लिए कर्मचारी के पुत्र, पुत्री और दामाद और बहु भी आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत कम से कम कर्मचारी के बच्चों के पास तीन साल का डिप्लोमा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 50 फीसदी अंक होना जरूरी है. एक जुलाई 1983 को उसका जन्म होना चाहिए. इसके तहत आवेदक को 152 सेंटीमीटर (लड़की का 142 सेंटीमीटर), चेस्ट पांच सेंटीमीटर, वजन 45 किलो, आंखों की रोशनी 6/6 होना चाहिए और ग्लास का पावर अधिकतम 4 हो गया है, जबकि कलर विजन सामान्य होना चाहिए. तीन जुलाई से 16 जुलाई तक लोगों को आवेदन मिलेगा. जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल की बहाली में दो साल का आइटीआइ कोर्स इलेक्ट्रिकल में पास होना जरूरी है. इसमें 50 फीसदी अंक होना चाहिए.